वरंगल (तेलंगाना):भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president J P Nadda Telangana Visit) ने कथित भ्रष्टाचार, पार्टी की राजनीतिक गतिविधि पर अलोकतांत्रिक निषेधाज्ञा आदेश जारी करने के लिए शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की आलोचना की तथा कहा कि राज्य के लोग जल्द ही इस 'नए निजाम' को अलविदा कह देंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की तीसरे चरण की 'पदयात्रा' के समापन पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बैठक के लिए अनुमति रद्द कर दी गई और पार्टी को अनुमति पाने के लिए न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल के रास्ते पर उनका स्वागत नहीं किया जा सका क्योंकि धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू थी. उन्होंने कहा कि जब वह दूसरे चरण की ‘पदयात्रा’ के लिए राज्य आए थे तो उन्हें कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों की बात कही गयी थी. भाजपा अध्यक्ष ने पूछा, 'यह किस तरह का तेलंगाना है. लोग भविष्य में केसीआर के नाम से पहचाने जाने वाले राव को घर पर बैठा देंगे और भाजपा को आगे ले आएंगे.'