नई दिल्ली :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने शनिवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में 13 देशों के दूतों से मुलाकात की. भाजपा को जानो पहल के तहत हुई इस मुलाकात के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने ब्रिटेन, स्पेन, फिनलैंड, क्रोएशिया, सर्बिया, ऑस्ट्रिया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और चेक गणराज्य, जमैका, थाईलैंड, मॉरीशस और नेपाल के दूतों से बातचीत की. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा प्रवक्ताओं की टिप्पणियों को लेकर मालदीव और इंडोनेशिया के खाड़ी के कई देशों ने भारत की निंदा की है.
ऐसे समय में जब दुनिया शीत युद्ध के युग की याद दिलाती है, जिसमें पश्चिम और अमेरिका यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस के खिलाफ खड़े हैं. वहीं नड्डा के नेतृत्व में यह बैठक सत्ताधारी पार्टी द्वारा दुनिया भर के 150 देशों के राजदूत तक पहुंचने की एक पहल है. बता दें कि 'भाजपा को जानो' पहल के तहत विदेशी दूतों के साथ नड्डा ने चौथी बार बातचीत की. यह बातचीत 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों की श्रृंखला 'भाजपा को जानो' का एक हिस्सा है.
इसमें सत्तारूढ़ दल अपनी ऐतिहासिक यात्रा, विचारधारा, संरचना और चल रही गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करता है. दूतों को अफ्रीकी, पूर्वी एशियाई, खाड़ी, सीआईएस और उत्तरी अमेरिकी देशों सहित समूहों में विभाजित किया गया है. इसी कड़ी में इवेंट 13 जून और 15 जून को होंगे. नड्डा के साथ, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर, गुरु प्रकाश पासवान, पार्टी के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथवाले और कुछ अन्य लोग इस बातचीत में शामिल हुए. नड्डा ने अब तक कुल 34 विदेशी दूतों से बातचीत की है. इस महीने की शुरुआत में हुई पिछली बैठक तीन घंटे तक चली थी. तब भाजपा प्रमुख ने लाओस, रूस, क्यूबा, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्की के दूतों से बातचीत की थी.