हैदराबाद :तेलंगाना भाजपा प्रमुख बी. संजय कुमार की गिरफ़्तारी का विरोध करने मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रैली की इजाजत नहीं मिली. इस पर नड्डा ने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा.
नड्डा ने कहा कि तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में गैर-प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार चल रही है. पिछले 2 दिनों में जो हुआ, ये प्रजातंत्र की हत्या है. एक तरह से तानाशाही है. ये सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, यहां वंशवाद चल रहा है.
नड्डा ने कहा कि भाजपा इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और अंत तक लड़ेगी. जब तक हम इस तानाशाही सरकार को, वंशवाद की सरकार को, भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को उखाड़ नहीं फेंकते तब तक हम लड़ाई लड़ेंगे. नड्डा ने कहा कि 'हम धर्म की लड़ाई लड़ेंगे.'