पणजी :भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गोवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार सुबह वह पणजी के महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद यहां एक कार्यक्रम उन्होंने कहा कि आज भगवान के आशीर्वाद लिए. भाजपा की ये विशेषता है कि हम हमेशा भगवान के आशीर्वाद लेकर समाज के कल्याण के कार्यों में जुड़ते हैं और उनके आशीर्वाद से ही हम आगे बढ़ते हैं.
जेपी नड्डा ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि गोवा के विकास के लिए कामना करते हुए मां सातेरी का आशीर्वाद हम सबके साथ रहेगा. हमें ताकत मिलेगी कि हम गोवा की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए देश के योगदान में गोवा का योगदान आगे बढ़े इस काम में हम सब लोग जुटेंगे.
वहीं, वाल्पो (Valpo) में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने जो सरकारें चलाईं, उसमें लोगों को उनके ही हाल पर छोड़ दिया जाता था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूत करने का काम देश में और गोवा में हुआ है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब मार्च 2022 तक आगे बढ़ाया गया है. ताकि देश में कोई भी भूखा न सोए. इस योजना के तहत गोवा में भी गरीबों के लिए अनाज की व्यवस्था हो रही है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजकल कई पार्टियां गोवा में दस्तक दे रहीं हैं, और लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहीं हैं. कोई उनसे पूछे कि उन्होंने पश्चिम बंगाल का क्या हाल बनाया है? वहीं दिल्ली वालों को जो व्यवस्थाएं खुद करनी थीं, वो सब केंद्र सरकार पर छोड़कर, सिवाय विज्ञापन के कुछ नहीं कर रहे.