आगरा (उप्र) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को आगरा का दौरा करेंगे. दोनों का रविवार को आगरा आगमन का कार्यक्रम तय हो गया है. यह जानकारी भाजपा प्रवक्ता पंडित कृष्णकांत भारद्वाज ने दी है.
उन्होंने बताया कि आगरा दौरे के दौरान नड्डा कोरोना काल में सेवा करने वाले डॉक्टरों से वार्ता करेंगे. भारद्वाज ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और केशव मौर्य भी आएंगे.
ये भी पढ़ें - यूपी में भाजपा नौ अगस्त से 26 जनवरी तक 100 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी