कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर मामले में अदालत के फैसले को लेकर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा कि बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने के लिए ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए.
नड्डा ने कहा कि ममता ने बटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया था और कहा था कि 'अगर यह सच साबित हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगी'. कोर्ट ने अब मामले में दोषी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है. मैं ममता बनर्जी के पूछना चाहता हूं कि वह कब राजनीति से संन्यास ले रही हैं.
बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ मामले में दिल्ली पुलिस के निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या के जुर्म में दोषी आरिज खान को मौत की सजा सुनाई है.
हिंदू पहचान बताने के लिए संस्कृत श्लोक का उद्घोष
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों तक तुष्टीकरण की राजनीति करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी हिंदू पहचान बताने के लिए संस्कृत श्लोक का उद्घोष करना शुरू कर दिया है.