पणजी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा 12 और 13 जुलाई को गोवा की यात्रा करेंगे तथा इस दौरान वह पार्टी की विभिन्न शाखाओं के साथ बैठकें करेंगे. राज्य में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ दल का तत्काल ध्यान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले (पार्टी) संगठन को मजबूत करना है. नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष (BJP National General Secretary B L Santosh) और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सी टी रवि भी होंगे, जो फरवरी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
भाजपा गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवडे ने कहा कि पार्टी किसी भी वक्त, यहां तक कि कल भी चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि नड्डा पार्टी की विभिन्न सांगठनिक शाखाओं, विधायक दल, जिला समितियों के अध्यक्ष और महासचिवों, विभिन्न मंडलों के प्रभारियों, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ एवं अन्य के साथ बैठक करेंगे.