लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी सरकारी योजनाएं के लाभार्थियों के भरोसे हैं. उत्तर प्रदेश के 10 करोड़ लाभार्थी परिवारों से वोट लेकर भाजपा लोकसभा चुनाव में 75 प्लस के टारगेट को पाने की योजना बना रही है. इस संबंध में पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा इसके लिए 'सेल्फी विद लाभार्थी' अभियान का आगाज करेगी. जिसमें हर एक लाभार्थी से भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य मिलेंगी और उनके साथ सेल्फी क्लिक करेंगी.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी लाभार्थियों को वोटर बनाने के लिए लाभार्थी का पूरा डाटा तैयार करेंगी. इसके लिए पहले हर एक योजना की लाभार्थी परिवार से जानकारी ली जाएगी. इसके बाद लाभार्थियों के पूरे डाटा को मैनेजमेंट करेगी, जिसमें सभी लाभार्थी परिवारों का मोबाइल नंबर सहित उनका आधार कार्ड सहित पूरी जानकारी होगी. ऐसे लोगों के नंबर के आधार पर उनसे संपर्क किया जाएगा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने बताया कि हम बहुत जल्द ही 'सेल्फी विद लाभार्थी' योजना शुरू करने जा रहे हैं. जिसमें महिला मोर्चा की कार्यकर्ता लाभार्थी तक जाएंगी. लाभार्थी परिवार से यह जानकारी ली जाएगी कि उनको कौन से लाभ मिल रहे हैं और नए लाभ कैसे मिल सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी कैसे मदद की है. यह सभी जानकारी महिलाओं और कार्यकर्ताओं को दी जाएगी. इसके बाद भाजपा महिला मोर्चा के सदस्य लाभार्थी परिवार के साथ एक सेल्फी भी लेंगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, खास उत्तर प्रदेश सरकार की घरौनी योजना के तहत लाखों लाभार्थी हैं. जिनके जरिए भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में कामयाबी की राह तलाशेगी. इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने बताया कि वह समय गुजर गया जब इस देश में जातिगत और मजहब के आधार पर वोट बैंक हुआ करते थे. अब हमारे सेवा कार्यों के चलते एक नया वोट बैंक सृजित हुआ है. जो कि लाभार्थियों के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा हुआ है. पहली बार लोगों ने देखा कि जनसेवा के माध्यम से भी राजनीति में बड़ी सफलता अर्जित की जा सकती है.
Preparation for Lok Sabha Elections : लाभार्थियों संग सेल्फी लेकर भाजपा कार्यकर्ता पक्का करेंगे लोकसभा चुनाव 2024 में वोट - Preparation to make beneficiaries voters
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी 10 करोड़ लाभार्थियों लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए प्रेरित करेंगी. बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य सभी लाभार्थी परिवारों से सम्पर्क कर जानकारी लेने के बाद सेल्फी लेगी.
Preparation for Lok Sabha Elections