दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर को दशकों पीछे कर दिया : महबूबा मुफ्ती

सुरक्षा बलों द्वारा श्रीनगर में महिलाओं और नाबालिगों की तलाशी लेने के वायरल वीडिया पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियों ने केंद्र शासित प्रदेश को दशकों पीछे कर दिया है.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Oct 21, 2021, 2:31 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियों ने केंद्र शासित प्रदेश को दशकों पीछे कर दिया है.

महबूबा ने सोशल मीडिया पर उन तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद यह टिप्पणी की, जिसमें सुरक्षा बल श्रीनगर के लाल चौक और शहर के अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के दौरान महिलाओं और नाबालिगों की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, 'कश्मीर में मौजूदा स्थिति का अंदाजा लगाइए, जहां महिलाएं और यहां तक कि बच्चे भी अब संदिग्ध हैं. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर का यह हाल कर दिया है. उनकी नीतियों ने हमें दशकों पीछे कर दिया है.'

आतंकवादियों द्वारा हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के मजदूरों सहित आम नागरिकों की हत्या की घटनाओं के बाद शहर और घाटी की अन्य जगहों पर जांच बढ़ा दी गई है.

सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में हुई मुठभेड़ों में 10 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. साथ ही एनआईए ने छापेमारी कर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर नागरिक हत्या : NIA ने अब तक 9 लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details