दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी चुनाव में 'हिंदू-मुस्लिम की राजनीति' कर रही भाजपा: मायावती - bharatiya janata party

मायावती ने भाजपा की 'हिंदू-मुस्लिम राजनीति' से जनता को सावधान करते हुए कहा कि पार्टी अब आखिरी हथकंडा आजमा रही है.

mayawati (file photo)
मायावती (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 2, 2021, 2:14 PM IST

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लोगों से भाजपा की 'हिंदू-मुस्लिम राजनीति' से सावधान करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी हार से बचने के लिए पार्टी की आखिरी दांव है.

मायावती ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा में मंदिर के लिए चल रहे निर्माण कार्य पर दिये बयान पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट किया कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा आमचुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मंदिर निर्माण जारी है, अब मथुरा की तैयारी है, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है. इनके इस 'आखिरी हथकण्डे' से अर्थात हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे.

मथुरा जिला प्रशासन ने 28 नवंबर को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की थी, जिसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की थी.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मौर्य की आलोचना करते हुए कहा था कि उनकी यह टिप्पणी से पता चलता है कि भाजपा को हार का आभास होने लगा है.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details