बेंगलुरु : पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए अपने केंद्रीय नेताओं के साथ व्यापक चुनाव अभियान शुरू करने की योजना बना रही है.
भाजपा के पुडुचेरी में प्रभारी निर्मल कुमार सुराना ने बताया कि उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव अभियान के लिए अपने 10 स्टार प्रचारकों को उतारेगी. पुडुचेरी के 30 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.
सुराना ने बताया कि इन प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी शामिल हैं.
मोदी और शाह पहले ही इस केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं.
कर्नाटक भाजपा के उपाध्यक्ष सुराना ने कहा कि चुनाव के लिए अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी) और अन्नाद्रमुक के साथ सीटों के बंटवारे पर विचार चल रहा है और जितना जल्दी संभव होगा, इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा.