दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Communal Violence : भाजपा 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की योजना बना रही : सिब्बल

कपिल सिब्बल भारतीय जनता पार्टी पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की योजना बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल तथा गुजरात में हुई हालिया घटनाएं इसका 'ट्रेलर' हैं.

Communal Violence
कपिल सिब्बल की फाइल फोटो.

By

Published : Apr 1, 2023, 12:41 PM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को आरोप लगाया कि 2024 में होने वाले आम चुनावों के करीब आने के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की योजना बना रही है. पश्चिम बंगाल तथा गुजरात में हुई हालिया घटनाएं इसका 'ट्रेलर' हैं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में गुरुवार को रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इसे लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

पढ़ें : Bihar Ram Navami Violence: सासाराम और नालंदा में हिंसा, इंटरनेट बंद, जानिए हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात

रामनवमी के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र से भी हिंसा की खबरें मिली थीं. सिब्बल ने ट्वीट किया कि 2024 नजदीक आ रहा है, ऐसे में भाजपा इन योजनाओं पर काम कर रही है-1.सांप्रदायिक हिंसा, 2.नफरती भाषण एवं सामग्री, 3.अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करना, 4.ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो), निर्वाचन आयेाग का इस्तेमाल कर विपक्ष को निशाना बनाना. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हिंसा की घटनाएं इसका 'ट्रेलर' हैं.

पढ़ें : Sasaram Violence: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बोले सम्राट चौधरी- 'सरकार 144 लगाएगी तो कार्यक्रम कैसे होगा'

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा सांसद चुने गए थे. गौरतलब है कि रामनवमी के मौके पर देश भर के कई राज्यों से हिंसक वारदात की सूचनाएं मिली हैं. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. भाजपा कांग्रेस और गैर कांग्रेसी पार्टियों पर आरोप लगा रही है. वहीं कांग्रेस भाजपा पर दंगे कराने का आरोप लगा रही है.

पढ़ें : Bengal Violence: हावड़ा में नहीं थम रही हिंसा, CID करेगी जांच

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details