लखनऊ: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार को हुई बैठक में (UP Assembly Election 2022) शुरुआती तीन चरणों से जुड़ी 172 सीटों पर साढ़े तीन घंटे की मैराथन चर्चा हुई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पहले दो चरणों की 113 सीटों में से 94 पर प्रत्याशी तय कर लिए गए. एक दर्जन विधायकों के टिकट काटे गए हैं. बाकी 19 पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रत्याशी तय करेंगे. घोषणा संभवत: शनिवार को होगी.
भाजपा ने चुन लिए अपने उम्मीदवार, किसी भी वक्त जारी हो सकती है सूची - Bhartiya Janta Party
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पहले दो चरणों की 113 सीटों में से 94 पर प्रत्याशी तय कर लिए गए. एक दर्जन विधायकों के टिकट काटे गए हैं. बाकी 19 पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रत्याशी तय करेंगे. घोषणा संभवत: शनिवार को होगी.
पार्टी ने तय किया है कि चुनाव में सीएम, दोनों डिप्टी सीएम मैदान में उतारे जाएंगे.
योगी, मौर्य, शर्मा और स्वतंत्र देव लड़ेंगे चुनाव
पार्टी ने तय किया है कि चुनाव में सीएम, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी मैदान में उतारे जाएंगे. योगी अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे. मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से और दिनेश शर्मा को लखनऊ की किसी सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 22 ओबीसी, 8 एससी, 21 फॉरवर्ड क्लास, 11 जाट समुदाय, 5 गुर्जर, 7 ब्राह्मण और 9 राजपूत उम्मीदवार शामिल किए हैं.