नई दिल्ली:संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र 2022 के दौरान भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक आज सुबह होने जा रही है. आज सुबह संसद भवन परिसर में होने जा रही भाजपा संसदीय दल की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा के भाजपा के सभी सांसद शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत को लेकर बैठक में भाजपा के सभी सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया जाएगा.
संसदीय दल की बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के शेष दिनों को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है. संसद सत्र के कामकाज, विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे हमले की काट और सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी संसदीय दल की बैठक में चर्चा हो सकती है.
दरअसल, संसदीय दल की बैठक इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि भाजपा ने अभी से ही 2024 में होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि आज होने वाली संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से सीधा संपर्क स्थापित करने को लेकर भी महत्वपूर्ण गुरुमंत्र अपने सांसदों को दे सकते हैं.