नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र 2022 के दौरान भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक हुई. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में मिली अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत को लेकर भाजपा के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया और बधाई दी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने गुजरात जीत का हवाला देते हुए कहा की पन्ना प्रमुखों की इसमें बहुत बड़ी भूमिका रहीं है. सांसदों को जीत का मंत्र देते हुए मोदी ने कहा की कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए.
युवाओं को जोड़ने के लिए खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाना चाहिए. क्षेत्र में साफ सफाई का ध्यान रखा जाना चाहिए. सभी सांसद अपने- अपने क्षेत्र में G20 को लेकर कार्यक्रम आयोजित करें. सभी जगहों पर जी-20 की रंगोलियां बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत का जिक्र करते हुए गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील की खूब सराहना की.