नई दिल्ली:संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहलेबीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि विपक्ष अविश्वास से भरा है और ये दिखाने के लिए वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ने कहा, 'कुछ लोगों ने कहा था कि राज्यसभा में वोटिंग 2024 से पहले सेमीफाइनल होगी. पीएम ने उन सांसदों को बधाई दी जिन्होंने उन्हें इस 'सेमीफाइनल' में जीत दिलाई.
संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ये I.N.D.I.A. नहीं घमंडिया गठबंधन है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की आखिरी गेंद पर छक्का मारना है. उन्होंने कहा कि इस घमंडिया गठबंधन को एकता से जवाब देना है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने भाग लिया. इस बैठक में सदन चलाने की रणनीति पर चर्चा की गई. खासकर विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई. विपक्ष मणिपुर के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है. मानसून सत्र 2023 के शुरू होने के दिन से विपक्ष मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है. विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. के 21 सांसद मणिपुर का दो दिवसीय दौरा कर लौट आए हैं.
विपक्षी नेताओं की मांग है कि पीएम मोदी मणिपुर मुद्दे पर संसद में बयान दें. मणिपुर की समस्या को लेकर अपना पक्ष रखें. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष इसपर नहीं माने. विपक्ष इस बात पर अड़े हैं कि पीएम मोदी संसद में बयान दें. इस मुद्दे को लेकर सदन में लगातार गतिरोध बना हुआ है. दोनों सदनों में विपक्षी नेता मणिपुर मुद्दे को लेकर नारेबाजी करते दिखे. हंगामे के चलते दोनों ही सदनों की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा.