दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP parliamentary Meeting: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी की सांसदों को अपना क्षेत्र देखने की सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में आज भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वोत्तर राज्यों में जीत के लिए अभिनंदन किया.

BJP parliamentary Meeting PM Modi felicitated by BJP national president JP Nadda
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का सांसदों को अपना क्षेत्र देखने की सलाह

By

Published : Mar 28, 2023, 12:57 PM IST

नई दिल्ली:पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली मेंभाजपा संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में तीन पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए पीएम मोदी को जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी को माला पहना कर उनका स्वागत किया गया. इस बीच पार्टी के सभी सांसदों ने ताली बजाकर पीएम का अभिनंदन किया. वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने तीनों राज्यों की जीत और शानदार बजट के लिए पीएम मोदी का संसदीय दल की ओर से अभिनंदन किया.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में समाज कल्याण योजना पर चर्चा हुई. इस दौरान रेडियो कार्यक्रम मन की बात को लेकर भी चर्चा हुई. अप्रैल में इसका 100वां एपिसोड पूरा होगा. इसे देखते हुए पीएम मोदी ने सांसदों से अपने निर्वाचन क्षेत्र की खास बातें बताने के लिए कहा है. पूर्वोत्तर में हाल के चुनावों में जीत के लिए हमने पीएम मोदी को भी बधाई दी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 मई से 15 जून तक सत्ता में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर सभी सांसदों से अपने-अपने संसदीय क्षेत्र देखने को कहा है. सांसदों को अपने संविधान में किसी भी माध्यम से प्रचार करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- budget session 2023 : लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी के अलावा मंत्री और पार्टी के दोनों सदनों के सांसद भी मौजूद थे. गौरतलब है कि बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान बीजेपी की संसदीय दल की यह पहली बैठक थी. इससे पहले लोकसभा में अडाणी मामले की संयुक्त संसदीय जांच की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के जोरदार विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details