दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा संसदीय कार्यकारिणी समिति की बैठक खत्म, रक्षा मंत्री सहित कई नेता हुए शामिल

नई दिल्ली में रविवार को आयोजित भाजपा संसदीय कार्यकारिणी समिति की बैठक संसद में संपन्न हो गई. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए.

भाजपा संसदीय कार्यकारिणी समिति की बैठक
भाजपा संसदीय कार्यकारिणी समिति की बैठक

By

Published : Nov 28, 2021, 4:36 PM IST

नई दिल्ली : नई दिल्ली में रविवार को आयोजित भाजपा संसदीय कार्यकारिणी समिति की बैठक संसद में संपन्न हो गई. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाग लिया.

इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर आज सर्वदलीय बैठक हुई. यह बैठक पूर्वाह्न 11.30 बजे संसद भवन में शुरू हुई थी.

बैठक में संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. सरकार की ओर से वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले सके.

बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि इस सर्वदलीय बैठक में 31 पार्टियां शामिल हुईं थी. उन्होंने कहा 'आज सर्वदलीय बैठक में 31 राजनीतिक दलों समेत 40 नेताओं ने भाग लिया. बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है. नियमों के साथ सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है.

पढ़ें - सर्वदलीय बैठक खत्म, सदन में चर्चा के लिए सरकार तैयार

वहीं सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में कम से कम 15-20 विषयों पर चर्चा हुई. सभी पार्टियों ने केंद्र सरकार से MSP और इलेक्ट्रिक बिल पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की. उन्होंने कहा कि MSP पर कानून भी बनना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details