दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति चुनाव 2022: उम्मीदवार के नाम पर मंथन, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक - राष्ट्रपति चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी संसदीय दल की बैठक

राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के नाम पर मंथन के लिए दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था, संसदीय बोर्ड की बैठक चल रही है.

आज हो सकती है भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक
आज हो सकती है भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक

By

Published : Jun 21, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 9:22 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव 2022 (presidential election 2022) में उम्मीदवार के नाम पर मंथन के लिए दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के संसदीय बोर्ड की बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य बैठक में मौजूद हैं.

भाजपा ने इस चुनाव के सिलसिले में पहले ही एक 14-सदस्यीय प्रबंधन दल गठित किया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई अन्य मंत्री, भाजपा के तीन महासचिव और कुछ अन्य नेता इसके सदस्य हैं. भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव 2022 (presidential election 2022) के मद्देनजर पार्टी की 14 सदस्यीय प्रबंधन टीम के साथ रविवार को चुनावी रणनीति पर चर्चा की थी. भाजपा ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्ष सहित अन्य राजनीतिक दलों के साथ परामर्श करने के लिए अधिकृत किया था.

पढ़ें:Presidential Election 2022: फारूक अब्दुल्ला नहीं बनेंगे विपक्ष के उम्मीदवार, जम्मू-कश्मीर को बताया प्राथमिकता

नड्डा और सिंह दोनों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए अभी तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, जनता दल (यूनाईटेड) प्रमुख नीतीश कुमार, बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला सहित वरिष्ठ नेताओं से बात की है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jun 21, 2022, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details