दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP Parivartan Yatra Begins: दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू, अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे का दिया नारा, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

BJP Parivartan Yatra Begins दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हो गई. इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आना था. लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस यात्रा में शामिल होना था. वह जगदलपुर पहुंची. लेकिन वह जगदलपुर से दंतेवाड़ा नहीं जाकर कोलकाता रवाना हो गईं. फिर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. BJP Targets Baghel Govt In Parivartan Yatra

BJP Parivartan Yatra Begins
दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 10:17 PM IST

दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू

दंतेवाड़ा: बस्तर के दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्राका शुभारंभ हो गया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुरने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. बीजेपी नेताओं ने दंतेश्वरी माई के दर्शन कर परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है. बीजेपी के नेताओं ने छत्तीसगढ़ की आराध्य दंतेश्वरी माई से प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. इसके साथ ही प्रदेश वासियों को कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया. इस यात्रा में रथी के रूप में अरुण साव मौजूद हैं. आशीर्वादक के रूप में पूर्व सीएम रमन सिंह ने रथ यात्रा में शामिल नेताओं को आशीर्वाद दिया. बीजेपी ने जितबो छत्तीसगढ़ संवारबो सुग्घर छत्तीसगढ़! का नारा दिया. परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी ने भूपेश बघेल सरकार की नाकामियों को छत्तीसगढ़ की जनता तक पहुंचाने का फैसला लिया है.

बीजेपी ने बघेल सरकार पर बोला हमला: परिवर्तन यात्रा की शुरुआत के मौके पर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की बघेल सरकार पर कई हमले किए. बघेल सरकार पर आदिवासियों से छल करने का आरोप लगाया. बस्तर में विकास को बाधित करने की बात कही. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने बघेल सरकार को नाकाम सरकार करार दिया.

90 सीटों के लिए बीजेपी ने की है तैयारी: इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि" बीजेपी 90 सीटों को लक्ष्य में लेकर योजना बना रही है. आज दंतेवाड़ा से विजय यात्रा शुरू की है. दूसरी परिवर्तन यात्रा जयपुर से 15 सितंबर को शुरू होगी. इसके बाद अंतिम में बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी विशाल रैली आयोजित करेगी. इस यात्रा का उद्देश्य है कि भूपेश सरकार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचारों को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याण योजना को घर-घर तक पहुंचाएंगे. इसी संकल्प के साथ इसी यात्रा की शुरुआत हुई है."

"कांग्रेस की यह भूपेश बघेल की सरकार पौने पांच साल से छत्तीसगढ़ में चल रही है. यह सरकार झूठ और लबाड़ी की सरकार है.बड़े बड़े वादे कर यह सरकार छत्तीसगढ़ में आई थी. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है. बस्तर की जनता और दंतेवाड़ा की जनता जिस सरकार को कुर्सी पर बिठाना जानती है. उसे कुर्सी से उतारना भी जानती है. बघेल सरकार ने बस्तर के आदिवासियों को लूटने का काम किया है. बस्तर में टारगेट किलिंग हो रही है. बस्तर को बदहाल करने का काम आज भूपेश बघेल सरकार ने किया है. बस्तर के आदिवासियों , युवकों और बहनों के साथ छल करने का काम किया है. बस्तर को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रहे हैं. आप सबको पीएम आवास योजना से वंचित रखने का काम किया है"- अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

"बस्तर में विकास कार्य ठप": पूर्व सीएम रमन सिंह ने बस्तर में विकास कार्य को ठप करने का आरोप भूपेश बघेल सरकार पर लगाया. रमन सिंह ने कहा कि" बस्तर में जितने स्कूल बने हैं. जितने सड़क बने हैं. जितनी पुलिया बनी है. यह सब बनाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया. दंतेवाड़ा और बीजापुर में कलेक्टर कार्यालय किसने बनवाया. बस्तर में 75 लाख बच्चों की पढ़ाई के लिए पोटा केबिन बनवाया. पोटा केबिन के निर्माण की परिकल्पना को हमने साकार किया. दंतेवाड़ा और जवांगा में एजुकेशन हब बनाने का काम किया. छू लो आसमान योजना का काम बीजेपी की सरकार ने किया. मां दंतेश्वरी के परिसर का सौंदर्यीकरण का काम बीजेपी की सरकार में किया. लेकिन बघेल सरकार के कार्यकाल में यहां विकास कार्य ठप है"

"भूपेश बघेल की सरकार झूठी सरकार है. बस्तर में हमारी योजनाओं का असर आज भी दिख रहा है. भ्रष्ट और निकम्मी भूपेश सरकार को फेंकने का समय आ गया है. जो सरकार 600 करोड़ का चावल खा जाती है. गौठान घोटाला करती है. उसे बदलने का समय आ गया है. बीजेपी की सरकार हिंदू अस्मिता को बढ़ाने का काम कर रही है. अयोध्या में जो आज राम मंदिर बन रहा है उसमें हमारे पीएम मोदी का बड़ा योगदान है. दंतेवाड़ा से शुरू होकर यह परिवर्तन यात्रा निश्चित रुप से एक संकल्प को पूरा करेगी. 2023 में एक बार फिर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कमल खिलेगा. बीजेपी की सरकार बनेगी. आज इस यात्रा को सफल बनाएं. इस यात्रा से जुड़ें " रमन सिंह, पूर्व सीएम

बृजमोहन अग्रवाल का सीएम बघेल और कवासी लखमा पर अटैक: परिवर्तन यात्रा में बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि" यह परिवर्तन यात्रा क्यों हो रही है. आदिवासियों का शोषण और भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए यह परिवर्तन यात्रा हो रही है. जो सरकार माताएं बहनों की सुरक्षा नहीं रख सकती है. उसे हटाने के लिए यह यात्रा हो रही है. कोंटा का विधायक विधानसभा में जवाब नहीं दे पाते हैं. पेपर और भाषण में यह विधायक बहुत बोलता है. शराब घोटाले के जरिए छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का काम बघेल सरकार ने किया है. उसे हटाने के लिए यह परिवर्तन यात्रा है."

"अब तो कांग्रेस पार्टी को भी भूपेश पर भरोसा नहीं है. जहां जहां भूपेश लिखा था ,उसे मिटाकर कांग्रेस लिखा जा रहा है. झूठे मदारी की तरह खेल दिखाकर सबसे ज्यादा महिलाओं को ठगने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है." सरोज पांडेय, उपाध्यक्ष, बीजेपी

झीरम पर कांग्रेस के सवालों का सरोज पांडेय ने दिया जवाब:बीजेपी नेताओं से पीसीसी चीफ दीपक बैज ने परिवर्तन यात्रा को झीरम घाट पहुंचकर नमन करने का सवाल पूछा था. जिसका जवाब देते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि" कांग्रेस के दिवालिए पन का घोतक झीरम घाट है. जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी थी. उस समय भूपेश बघेल कहा करते थे कि झीरम के आरोपियों के नाम उनकी जेब मे हैं. लेकिन सरकार को छत्तीसगढ़ में 5 साल बीतने को आये. झीरम घाट के दोषियों का नाम उजागर नहीं हुआ"

"बस्तर के लोगों की रक्षा बीजेपी की सरकार करेगी": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था. उन्होंने आदिवासियों के विकास के बारे में सोचा था. आदिवासियों और वनवासी भाइयों की रक्षा बीजेपी पार्टी करेगी. जो बस्तर के लोग भय और नक्सलवाद से डरे हुए उनकी रक्षा करने का काम बीजेपी की सरकार करेगी. हम लोगों से यह आह्वान करेंगे की परिवर्तन की इस मशाल को बुझने नहीं देंगे. एक पंखुरी कमल की पंजे पर भारी होगी. रात उनकी है तो क्या हुआ सुबह हमारी होगी"

दो फेज में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा: राज्य में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा दो फेज में हो रही है. पहले चरण में बीजेपी की परिवर्तन यात्री की शुरुआत दंतेवाड़ा से हुई. दूसरे चरण परिवर्तन यात्रा की शुरुआत जशपुर से होगी. बस्तर से शुरू हुई यह यात्रा 16 दिनों में कुल 1700 से किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेगी. जिसमें जगह जगह बीजेपी रैली और सभा करेगी. जशपुर से शुरू होने वाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा करीब 1200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी. फिर बाद में इस यात्रा का समापन बिलासपुर में होगा. कुल 90 विधानसभा सीटों में से 87 सीटों पर यह यात्रा जाएगी.

Smriti Irani In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्मृति ईरानी, भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज
Amit Shah Chhattisgarh Visit Canceled: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, भाजपा के परिवर्तन यात्रा को दिखाने वाले थे हरी झंडी
Prepration Of BJP Parivartan Yatra : दंतेवाड़ा में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की तैयारी पूरी, नितिन नबीन ने कांग्रेस पर किया हमला

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर कांग्रेस का पलटवार: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस यात्रा को लेकर साफ शब्दों में कहा कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. रमन सिंह ने बस्तर का विकास नहीं किया. आदिवासियों पर अत्याचार किया. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की किसी भी तरह की कोई भी यात्रा और परिवर्तन यात्रा से किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा"

Last Updated : Sep 12, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details