दंतेवाड़ा: बस्तर के दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्राका शुभारंभ हो गया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुरने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. बीजेपी नेताओं ने दंतेश्वरी माई के दर्शन कर परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है. बीजेपी के नेताओं ने छत्तीसगढ़ की आराध्य दंतेश्वरी माई से प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. इसके साथ ही प्रदेश वासियों को कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया. इस यात्रा में रथी के रूप में अरुण साव मौजूद हैं. आशीर्वादक के रूप में पूर्व सीएम रमन सिंह ने रथ यात्रा में शामिल नेताओं को आशीर्वाद दिया. बीजेपी ने जितबो छत्तीसगढ़ संवारबो सुग्घर छत्तीसगढ़! का नारा दिया. परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी ने भूपेश बघेल सरकार की नाकामियों को छत्तीसगढ़ की जनता तक पहुंचाने का फैसला लिया है.
बीजेपी ने बघेल सरकार पर बोला हमला: परिवर्तन यात्रा की शुरुआत के मौके पर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की बघेल सरकार पर कई हमले किए. बघेल सरकार पर आदिवासियों से छल करने का आरोप लगाया. बस्तर में विकास को बाधित करने की बात कही. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने बघेल सरकार को नाकाम सरकार करार दिया.
90 सीटों के लिए बीजेपी ने की है तैयारी: इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि" बीजेपी 90 सीटों को लक्ष्य में लेकर योजना बना रही है. आज दंतेवाड़ा से विजय यात्रा शुरू की है. दूसरी परिवर्तन यात्रा जयपुर से 15 सितंबर को शुरू होगी. इसके बाद अंतिम में बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी विशाल रैली आयोजित करेगी. इस यात्रा का उद्देश्य है कि भूपेश सरकार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचारों को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याण योजना को घर-घर तक पहुंचाएंगे. इसी संकल्प के साथ इसी यात्रा की शुरुआत हुई है."
"कांग्रेस की यह भूपेश बघेल की सरकार पौने पांच साल से छत्तीसगढ़ में चल रही है. यह सरकार झूठ और लबाड़ी की सरकार है.बड़े बड़े वादे कर यह सरकार छत्तीसगढ़ में आई थी. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है. बस्तर की जनता और दंतेवाड़ा की जनता जिस सरकार को कुर्सी पर बिठाना जानती है. उसे कुर्सी से उतारना भी जानती है. बघेल सरकार ने बस्तर के आदिवासियों को लूटने का काम किया है. बस्तर में टारगेट किलिंग हो रही है. बस्तर को बदहाल करने का काम आज भूपेश बघेल सरकार ने किया है. बस्तर के आदिवासियों , युवकों और बहनों के साथ छल करने का काम किया है. बस्तर को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रहे हैं. आप सबको पीएम आवास योजना से वंचित रखने का काम किया है"- अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
"बस्तर में विकास कार्य ठप": पूर्व सीएम रमन सिंह ने बस्तर में विकास कार्य को ठप करने का आरोप भूपेश बघेल सरकार पर लगाया. रमन सिंह ने कहा कि" बस्तर में जितने स्कूल बने हैं. जितने सड़क बने हैं. जितनी पुलिया बनी है. यह सब बनाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया. दंतेवाड़ा और बीजापुर में कलेक्टर कार्यालय किसने बनवाया. बस्तर में 75 लाख बच्चों की पढ़ाई के लिए पोटा केबिन बनवाया. पोटा केबिन के निर्माण की परिकल्पना को हमने साकार किया. दंतेवाड़ा और जवांगा में एजुकेशन हब बनाने का काम किया. छू लो आसमान योजना का काम बीजेपी की सरकार ने किया. मां दंतेश्वरी के परिसर का सौंदर्यीकरण का काम बीजेपी की सरकार में किया. लेकिन बघेल सरकार के कार्यकाल में यहां विकास कार्य ठप है"
"भूपेश बघेल की सरकार झूठी सरकार है. बस्तर में हमारी योजनाओं का असर आज भी दिख रहा है. भ्रष्ट और निकम्मी भूपेश सरकार को फेंकने का समय आ गया है. जो सरकार 600 करोड़ का चावल खा जाती है. गौठान घोटाला करती है. उसे बदलने का समय आ गया है. बीजेपी की सरकार हिंदू अस्मिता को बढ़ाने का काम कर रही है. अयोध्या में जो आज राम मंदिर बन रहा है उसमें हमारे पीएम मोदी का बड़ा योगदान है. दंतेवाड़ा से शुरू होकर यह परिवर्तन यात्रा निश्चित रुप से एक संकल्प को पूरा करेगी. 2023 में एक बार फिर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कमल खिलेगा. बीजेपी की सरकार बनेगी. आज इस यात्रा को सफल बनाएं. इस यात्रा से जुड़ें " रमन सिंह, पूर्व सीएम