BJP Parivartan Yatra : छत्तीसगढ़ में बीजेपी निकालेगी परिवर्तन यात्रा, दो अलग-अलग क्षेत्रों से होगी शुरुआत, जेपी नड्डा और अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी - छत्तीसगढ़ में बीजेपी निकालेगी परिवर्तन यात्रा
BJP Parivartan Yatra छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले दो अलग-अलग जगहों से बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है. इस यात्रा को आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. दो जगहों से यात्रा निकालने का लक्ष्य रखा गया है. कम समय में ज्यादा विधानसभाओं को कवर करना है.
रायपुर/ दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में बीजेपी दो जगहों से परिवर्तन यात्राएं निकालेगी. जिसमें 12 सितंबर को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुर से परिवर्तन यात्रा का आगाज होगा. दोनों यात्राओं को केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. दोनों ही यात्राएं बिलासपुर में आकर समाप्त होंगी. जहां पर प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने की संभावना है.
यात्रा में क्या होगा लक्ष्य ? : इस यात्रा में बीजेपी, प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लेकर जाएगी. जिसमें रैलियों और रोड शो का आयोजन होगा.ये यात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 87 में सामूहिक रूप से 2 हजार 9 सौ 89 किमी की दूरी तय करेगी.
"अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा (दक्षिण छत्तीसगढ़) में एक सार्वजनिक रैली में मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने के बाद पहली 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे. 16 दिवसीय यात्रा 21 जिलों का दौरा करते हुए 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.'' अरुण साव, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी
दूसरी 'परिवर्तन यात्रा' को 16 सितंबर को जशपुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) में जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे.साव के मुताबिक जशपुर से शुरु हुई परिवर्तन यात्रा बिलासपुर और सरगुजा डिविजनों में 12 दिनों के अंदर 1 हजार 261 किमी की दूरी तय करेगी.
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने दी जानकारी: बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि "इस यात्रा की शुरुआत 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से होगी. सबसे पहले दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी. उसके बाद भाजपा विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करेगी. भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी और डोर टू डोर कैंपेन कर केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगी. यह संकल्प यात्रा सभी जिलों का भ्रमण करते हुए 16 सितंबर को जशपुर पहुंचेगी. फिर यहां से 16 सितंबर को विजय संकल्प यात्रा निकलेगी. उसके बाद पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रायपुर में इस यात्रा का विलय होगा.इस विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं. वहीं समापन में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं". शिवरतन शर्मा ने इस यात्रा को लेकर दंतेवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा
आम सभाएं और रोड शो का भी रखा गया लक्ष्य ? :इनदोनों यात्राओं में 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो होंगे. 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2989 किमी की दूरी तय करने के बाद एक ही दिन बिलासपुर में यात्राएं समाप्त होंगी. यात्रा के मार्ग से तीन विधानसभा क्षेत्रों बीजापुर, सुकमा और अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्रों को यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है. इन यात्राओं में केंद्र और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे.राज्य के वरिष्ठ नेता दो-दो दिनों के लिए दोनों ही यात्राओं में शामिल होंगे. आपको बता दें कि, इस बार बीजेपी ने इलेक्शन की घोषणा से पहले ही अपने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यात्राओं से पहले बीजेपी अपनी दूसरी सूची भी जारी करेगी.