नई दिल्ली :ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित टिप्पणियों पर भाजपा का कहना है, 'भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है.' हालांकि, पार्टी की ओर से जारी किये गए बयान में उनके (नुपूर शर्मा) कथित बयान का उल्लेख नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने अपनी एक प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान से मचे बवाल को शांत करने के प्रयासों के तहत रविवार को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती है. पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद के बीच भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं है, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. उन्होंने कहा, 'भाजपा न ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही उसे प्रोत्साहन देती है.'