दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नुपूर के बयान से भाजपा ने 'पल्ला झाड़ा', बोली- किसी भी धर्म का अपमान स्वीकार नहीं - bjp respects all religion

ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा की कथित टिप्पणियों से भाजपा ने किनारा कर लिया है. हालांकि, पार्टी की ओर से जारी किये गए बयान में उनके (नुपूर शर्मा) कथित बयान का उल्लेख नहीं है. पार्टी ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है.

भाजपा
भाजपा

By

Published : Jun 5, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 7:33 PM IST

नई दिल्ली :ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित टिप्पणियों पर भाजपा का कहना है, 'भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है.' हालांकि, पार्टी की ओर से जारी किये गए बयान में उनके (नुपूर शर्मा) कथित बयान का उल्लेख नहीं है.

नुपूर शर्मा की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने किया किनारा

जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने अपनी एक प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान से मचे बवाल को शांत करने के प्रयासों के तहत रविवार को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती है. पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद के बीच भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं है, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. उन्होंने कहा, 'भाजपा न ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही उसे प्रोत्साहन देती है.'

भाजपा महासचिव अरुण सिंह

भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी किए गए इस बयान में किसी घटना या बयान का उल्लेख नहीं है. उल्लेखनीय है कि नुपूर शर्मा के बयान को लेकर मुस्लिम समाज में रोष है. सिंह ने कहा कि भारत की हजारों वर्षों की यात्रा में हर धर्म पुष्पित व पल्लवित हुआ है. भारतीय जनता पार्टी सर्व पंथ समभाव को मानती है. किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान भाजपा स्वीकार नहीं करती. उन्होंने कहा कि देश के संविधान की भी भारत के प्रत्येक नागरिक से सभी धर्मों का सम्मान करने की अपेक्षा है.

भाजपा की प्रवक्ता नुपूर शर्मा

सिंह ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में, इस अमृत काल में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को निरंतर मजबूत करते हुए, हमें देश की एकता, अखंडता और देश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details