नई दिल्ली: तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष बंदी संजय ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की 'अखिल भारतीय' रैली को बड़ी फ्लॉप बताया है. मीडिया से बात करते हुए, बंदी संजय ने केसीआर पर कटाक्ष किया और कहा, 'केसीआर (तेलंगाना के सीएम) द्वारा बीआरएस की बैठक कल पूरी तरह से फ्लॉप रही. उन्होंने तेलंगाना में क्या विकास किया है? अगर वह तेलंगाना में कुछ नहीं कर सकते हैं, तो वह देश में क्या करेंगे. केसीआर प्रजा संग्राम यात्रा से डरे हुए हैं.'
उन्होंने कहा, 'उनके बेटे, बेटी और परिवार के भ्रष्टाचार के मामलों की चर्चा पूरे देश में हो रही है. केसीआर उन सभी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इतना नीचे गिर गए हैं. कहां हैं नीतीश कुमार? वह यात्रा में शामिल क्यों नहीं हुए? केसीआर से जो हाथ मिलाए वो फिर कभी नहीं आता.' केसीआर ने बुधवार को खम्मम में भारत राष्ट्र समिति की रैली की, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए.