बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया था. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से 'बजरंग दल' पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है, जिसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भगवान हनुमान हमारी जेब में नहीं हैं लेकिन वह हमारे दिल में हैं. आप बजरंग दल पर प्रतिबंध तो लगा देंगे लेकिन हनुमान को हमारे दिले बिल्कुल नहीं हटा सकते.
गौरव भाटिया ने कहा कि पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कि कर्नाटक का विकास भाजपा की डबल इंजन सरकार से ही संभव है. कर्नाटक को 25 वर्षों में कैसे विकसित किया जा सकता है? इसके लिए बीजेपी ने रूट मैप भी तैयार किया गया है. कांग्रेस ने कहा है कि वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी. इससे कर्नाटक की जनता का अपमान हुआ है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना पीएफआई (Popular Front of India) से की जा रही है. उन्होंने हिन्दुओं के संगठन की तुलना इस्लाम के आतंकवादी संगठन से की है. सिद्धारमैया इससे क्या संदेश देना चाहते हैं? उनके कार्यकाल में पीएफआई पर से केस वापस लेकर इन्होंने आतंकी संगठनों से हाथ मिला लिया है. क्या भगवान राम एक काल्पनिक हैं? राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से विदेशों में राम के बारे में अपमानजनक भाषण दे रहे हैं. यह खुद हिंदुओं के प्रति कांग्रेस का अनादर दिखा रहा है. आप बजरंग दल को केवल कर्नाटक में ही क्यों प्रतिबंधित कर रहे हैं? अगर हिम्मत है तो बजरंग दल को हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में बैन करके दिखाओ.