नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत आंकने से गदगद भाजपा ने इसे 'मोदीनोमिक्स' ('Modinomics') का कमाल बताते हुए दावा किया है कि देश में खुशहाली आ गई है, लोगों के हाथ में पैसा है और मांग तेजी से बढ़ रही है. भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की 5 सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था. लेकिन, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (सत्ता में आने के बाद) जो दीया जलाया, उसकी रोशनी आज भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में फैल गई है और अब पूरी दुनिया 'मोदीनोमिक्स' को मान रही है. मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करने वाले विरोधी दलों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की रिपोर्ट उन दलों के लिए मुंह पर चांटे के समान है जो बार-बार लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि (IMF) ने इस वर्ष और अगले वर्ष के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.3 प्रतिशत आंकी है. इससे साफ पता चलता है कि भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. उन्होंने इसकी पहली रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी बड़ी संस्था ने देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान 6.1 प्रतिशत लगाया था. लेकिन, आज जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में पॉलिसी रिफॉर्म्स किए गए और देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया. उसके बाद आज हमारी अर्थव्यवस्था और भी तेज गति से बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भारत की कमजोर अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और अब इसे अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा रहे हैं. देश आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.
जफर इस्लाम ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों, संरचनात्मक सुधारों और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की उनकी इच्छाशक्ति के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि विश्व का जीडीपी विकास दर 3.8 प्रतिशत के आसपास होता था, परंतु अब वैश्विक आर्थिक संगठनों द्वारा उसको घटाकर 2.9 से 3 प्रतिशत के आसपास कर दिया गया है. लेकिन, उन्हीं संगठनों ने लगातार दो वर्षों से भारत की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी दर्ज की है और उन्होंने इस बात को मान लिया है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत है.