राजस्थान में दो डिप्टी सीएम
प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी होंगीं उपमुख्यमंत्री
Published : Dec 12, 2023, 3:06 PM IST
|Updated : Dec 12, 2023, 4:31 PM IST
16:27 December 12
प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डिप्टी CM
राजस्थान में दो डिप्टी सीएम
प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी होंगीं उपमुख्यमंत्री
16:18 December 12
सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा का नाम वसुंधरा राजे ने रखा प्रस्ताव. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे भजनलाल शर्मा
16:06 December 12
विधायकों की बैठक में पर्यवेक्षक हैं मौजूद.
15:58 December 12
विधायकों से पर्यवेक्षक वन टू वन मिल रहे हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक शुरू.
15:44 December 12
प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक शुरू
प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है.
15:29 December 12
15:17 December 12
BJP मुख्यालय में विधायकों का हुआ फोटो सेशन, राजस्थान का CM कौन होगा
15:13 December 12
बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय
बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय. शामल 4 बजे होगी विधायक दल की बैठक. राजनाथ सिंह की गाड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आगे बैठे हुए थे. पीछे की सीट पर राजनाथ सिंह बैठे हुए थे, उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठी हुई थी.
15:06 December 12
राजनाथ सिंह सहित तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे भाजपा मुख्यालय
राजनाथ सिंह सहित तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे भाजपा मुख्यालय. कुछ देर में शुरू होगी विधायक दल की बैठक
14:52 December 12
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे भजनलाल शर्मा, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डिप्टी CM
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद पिछले 9 दिन से अगले सीएम को लेकर जारी सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा. जयपुर में विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे बुलाई गई है. इस बैठक के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े जयपुर पहुंच चुके हैं. इस बीच मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में अचानक कैलाश चौधरी का नाम भी उछला है. वहीं, केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. नए मुख्यमंत्री को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच अभी तक 115 विधायक अभी तक बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी होटल ललित पहुंचे हैं. विधायक दल की बैठक से पहले सभी नेता आपस में चर्चा करेंगे.