नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लंदन यात्रा पर बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है. पहले उनके केरोसिन वाले बयान पर बीजेपी घेरने की कोशिश की, अब वह लेबर पार्टी के पूर्व नेता जेरेमी कॉर्बिन के साथ तस्वीर को लेकर राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा कर रही है. कांग्रेस की तरफ से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें मोदी भी जेरेमी कॉर्बिन के साथ नजर आ रहे हैं. इसके बाद बीजेपी ने फिर जवाब दिया. बीजेपी का कहना है कि जब पीएम मोदी जेरेमी कॉर्बिन से मिले थे, तब वह नेता प्रतिपक्ष थे. उस समय ब्रिटिश नेता ने कश्मीर पर विवादित बयान भी नहीं दिया था. इसलिए राहुल गांधी के मुलाकात की तुलना नरेंद्र मोदी से नहीं की जा सकती है.
बीजेपी नेताओं ने लेबर पार्टी के विवादित नेता जेरेमी कॉर्बिन के साथ के साथ राहुल गांधी की मुलाकात पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस से बातचीत का एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग की है. कॉर्बिन जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के समर्थक के तौर पर जाने जाते हैं. वह कश्मीर मुद्दे पर भी भारत की आलोचना और पाकिस्तान का समर्थन करने करने लिए प्रसिद्ध रहे हैं. मंगलवार को बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें राहुल के बगल में जेरेमी कॉर्बिन दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में सैम पित्रोदा भी दिख रहे हैं. जैसे ही कपिल मिश्रा का ट्वीट पोस्ट किया गया, भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ गई. सभी ने भारत विरोधी नेता से मिलने और बधाई देने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कहा कि राहुल गांधी इसके लिए प्रसिद्ध हैं. भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरा रहे विदेशी नेताओं से मिलना ही उनकी ताकत है. जब हमारे जवान लेह-लद्दाख में देश की इंच-इंच जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब वह चुपके से चीन के राजदूत से मिलने चले गए. वह अपने नेताओं को पाकिस्तान भी भेजते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है, उनका रोल हमेशा एक डिज्नी प्रिंस का रहा है. वह दुनिया के मंचों पर भारत के खिलाफ बोलकर और देश की छवि बदनाम कर 130 करोड़ लोगों का अपमान करते रहे हैं. इसके पीछे एक कारण है, उन्होंने अपना इतालवी चश्मा नहीं बदला है.