श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम का एक वीडियो शेयर किया जिसमें हाई स्कूल के छात्रों का एक समूह हिंदू भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाता दिख रहा है. इस पर टिप्पणी करते हुए महबूबा ने कहा,' बीजेपी अब कश्मीर के स्कूलों के जरिए अपना एजेंडा लागू कर रही है. छात्रों को हिंदू भजनों के लिए मजबूर किया जा रहा है.'
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'यहां पर हर मजहब के लोग रहते हैं. हमारे संविधान हैं. चाहे वो हिंदू हो मुसलमान हो, सिख हो ईसाई हो, सबको हक है कि वो अपने मजहब को फॉलो करें. जम्मू कश्मीर मुस्लिम बहुसंख्यक होने के बाद भी भारत के साथ रहा, ये सोच के की यहां हमारी पहचान रहेगी, अलग- अलग मजहब के लोग हैं उनकी पूरी हिफाजत होगी.