कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह चार अक्टूबर को होने वाले राज्य सभा उपचुनाव के लिए मैदान में उम्मीदवार नहीं उतारेगी, यह एक ऐसा कदम है जो सत्तारूढ़ TMC उम्मीदवार के निर्विरोध चुनाव का मार्ग प्रशस्त करेगा.
हाल ही में TMC में हुई थीं शामिल
बता दें, सुष्मिता देव हाल ही में कांग्रेस छोड़ने के बाद TMC में शामिल हुई थीं, उन्हें पिछले ही हफ्ते उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था. असम के दिग्गज कांग्रेसी नेता स्वर्गीय संतोष मोहन देव की बेटी देव कांग्रेस की महिला विंग की प्रमुख थीं. उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि उनके सोमवार को नामांकन दाखिल करने की संभावना है.
मानस भुनिया के इस्तीफे के बाद उपचुनाव
दरअसल, पश्चिम मेदिनीपुर के सबांग (Sabang) से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद टीएमसी के मानस भुनिया (Manas Bhunia) ने राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते उपचुनाव कराना पड़ रहा है.
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दी जानकारी
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Leader of the Opposition Suvendu Adhikari) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भाजपा पश्चिम बंगाल में होने वाले राज्य सभा उपचुनाव के लिए किसी उम्मीदवार को नामित नहीं करेगी. परिणाम पूर्व निर्धारित है. हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि अनिर्वाचित मुख्यमंत्री एक बार फिर से अनिर्वाचित हो. जय मां काली.