दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: आरपी सिंह ने हिंदी हार्टलैंड के तीनों राज्यों में किया जीत का दावा, कमलनाथ के बयान पर जानिए क्या बोले - एग्जिट पोल पर भाजपा का बयान

देश की सियासत में पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर चर्चा चल रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े दावे कर रही हैं. दावों के बीच नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहा है. इन सबके बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बात की. जानिए आरपी सिंह ने क्या कहा. BJP national spokesperson RP Singh on exit polls, BJP national spokesperson.

BJP national spokesperson RP Singh
आरपी सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 8:50 PM IST

देखिए वीडियो

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं. कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि एमपी के सर्वे ऐसे दिखाए जा रहे हैं जैसे वहां कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही है. ऐसा अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के मनोबल को गिराने के लिए किया जा रहा है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि 'सर्वे हम नहीं टीवी चैनल दिखा रहे, मध्य प्रदेश में बीजेपी स्वीपिंग है, क्योंकि जिस तरह से वहां डबल इंजन की सरकार के माध्यम से लाडली बहना स्कीम, उज्जवला योजना और अन्य योजनाएं दी गईं हैं, उससे खुश होकर महिलाओं ने खुलकर बीजेपी को 'आशीर्वाद' दिया है और वहां भाजपा की सरकार ही बन रही है.'

राजस्थान के भाजपा नेताओं के दावे को दोहराते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वो भरतपुर संभाग में चुनाव के दौरान पार्टी का काम कर रहे थे, ये ऐसी जगह है जहां पिछली बार बीजेपी को सीट नहीं मिली थी लेकिन इस बार वहां 12 से 15 सीट आएंगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ अपराध हुआ है उससे महिलाएं और जनता त्रस्त है, चुनाव में भाजपा को जिताकर इसका जवाब देगी.

बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि इस चुनाव के परिणाम कुछ भी हों इसका असर लोकसभा चुनाव में नहीं पड़ेगा. उन्होंने ये भी दावा किया कि हिंदी हार्टलैंड के तीनों राज्यों में भाजपा जीत रही है.

उन्होंने दावा किया कि 'छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बनेगी. एमपी और राजस्थान के साथ वहां भी महिलाएं शराब के मामले पर परेशान थीं और खुलकर बीजेपी के पक्ष में वोट दिया है.'

कॉप 33 इंडिया होस्ट पर बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 'अब तो सारे बड़े इवेंट देश में होंगे. सबने देखा जी20 का हमने कितनी सफलतापूर्वक आयोजन किया. और जहां तक 2028 में क्या भाजपा सरकार ही इसे होस्ट करेगी, ये तो पूछने लायक सवाल ही नहीं है, क्योंकि 2024 में मोदी जी ही जीतकर आएंगे और बीजेपी की ही सरकार बनेगी.'

ये भी पढ़ें

Watch : 'एमपी और राजस्थान दोनों राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details