नई दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Kharge) ने पीएम मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने पीएम को 'जहरीला' बताया है. खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसा कहा है, हालांकि बाद में खड़गे ने सफाई भी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में दिए गए बयान ने तूल पकड़ लिया है. भारतीय जनता पार्टी ने उनपर जमकर हमला बोला है, साथ ही माफी की मांग की है.
इससे पहले भी कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री को 'मौत का सौदागर', 'बिच्छू' 'नीच' और 'चायवाला' जैसे नामों से संबोधित करते रहे हैं और अब खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का यह बयान कर्नाटक चुनाव के कैंपेन के दौरान आया है, जिसे भारतीय जनता पार्टी ने आपत्तिजनक बताते हुए उनसे मांग की है कि वह देश से माफी मांगें.
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान घोर निंदाजनक है और वह इसकी भर्त्सना करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपना यह बयान वापस लेते हुए देश के सामने सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री के लिए बद्जुबानी की है बल्कि इससे पहले भी उन्होंने घोर आपत्तिजनक बयान प्रधानमंत्री के लिए दिए हैं. कभी वह सांप तो कभी बिच्छू, कभी चायवाला तो कभी मौत का सौदागर जैसे शब्द प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं.
इस सवाल पर कि इससे पहले भी गुजरात चुनाव में जब कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को 'मौत का सौदागर' कहा था तो कहीं ना कहीं भाजपा को चुनाव में इसका फायदा हुआ था, क्या लगता है कि ऐन मौके पर जब कर्नाटक में चुनाव प्रचार चल रहा है, इस तरह के बयान पार्टी को फायदा पहुंचाएंगे?.