मंगलुरु:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) रविवार को बदमाशों द्वारा मारे गए भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) के घर पहुंचे. दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्या तालुक के बेल्लारे स्थित प्रवीण के घर पहुंचने पर उसके माता-पिता और पत्नी ने फूलों का गुलदस्ता और शॉल देकर उनका स्वागत किया.
इस मौके पर जेपी नड्डा के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील मौजूद रहे. इसके बाद नड्डा ने प्रवीण के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. बाद में, उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की और भाजपा द्वारा परिवार के लिए बनाए गए नए घर का दौरा किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार के नेतृत्व में प्रवीण नेट्टारू के परिवार के लिए नया घर बनाया गया है. गृह प्रवेश 27 अप्रैल को था.
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने कुछ देर प्रवीण के पिता शेखर पुजारी, मां रत्नावती और पत्नी नूताना से बात की. परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि पूरा देश और पार्टी उनके साथ है.
मीडिया से बात करते हुए नड्डा ने कहा, 'आज मुझे बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण के आवास पर जाने का मौका मिला, जिनकी एसडीपीआई और पीएफआई से जुड़े लोगों ने हत्या कर दी थी. हमारी सरकार ने एसडीपीआई और पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया है और प्रवीण के हत्यारों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. भाजपा सरकार ने उनके परिवार के लिए हर संभव प्रयास किया है.' जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं यहां प्रवीण को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं.'
पढ़ें- BJP leader Praveen Netaru murder case : बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में PFI के दो सदस्यों पर 5 लाख का इनाम