धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा एक्शन मोड में है. जिसके तहत प्रदेश भर में भाजपा द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और इसी के ही अंतर्गत अब प्रदेश के संसदीय क्षेत्रों में भाजपा महा रैलियों का आयोजन कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश में तीन दिवसीय दौरे पर रहने वाले हैं. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 जून से 14 जून तक हिमाचल दौरे पर हैं. इस दौरान जेपी नड्डा हिमाचल में 3 संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे. 12 जून को जेपी नड्डा पहले कांगड़ा के नूरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उसके बाद हमीरपुर में भाजपा कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे. 14 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल्लू के ढालपुर की महारैली में शामिल होंगे.
कांगड़ा में नड्डा की महारैली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 जून को कांगड़ा जिले के उपमंडल नूरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर संबोधित करेंगे और मोदी सरकार की 9 साल की नीतियों को गिनवाएंगे. आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नूरपुर में जिला भाजपा कार्यालय ‘दीपकमल’ से 2 जिला भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इससे पहले ऊना जिले में भाजपा द्वारा जिला कार्यालय खोल दिया गया है. इसके बाद जेपी नड्डा सुबह 10:25 बजे जसूर चौक, नूरपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 02:00 बजे जेपी नड्डा ब्रजेश्वरी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. दोपहर बाद 03:15 बजे वह माता ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे.
हमीरपुर में भाजपा कोर ग्रुप बैठक: कांगड़ा में अपने कार्यक्रमों के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम को हमीरपुर जाएंगे. जहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके बाद शाम 06:30 बजे नड्डा हमीरपुर में भाजपा कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा हो सकती है. इसके पहले वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल के साथ मुलाकात करेंगे. हमीरपुर में अपने कार्यक्रम पूरे करने के बाद जेपी नड्डा अपने घर बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.