देहरादून (उत्तराखंड): बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड पहुंच गए है. उनके जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्रियों और नेताओं ने उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा अपनी बुआ की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने पहुंचे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत तमाम दिग्गजों ने स्वागत किया. जिसके बाद जेपी नड्डा का काफिला हरिद्वार की ओर रवाना हुआ. वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तरकाशी टनल हादसे की जानकारी भी लेंगे. साथ ही तमाम मुद्दों पर बात भी कर सकते हैं.
हरिद्वार पहुंचे जेपी नड्डा
ये भी पढ़ेंः हिमाचल की सबसे उम्रदराज महिला वोटर का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए जेपी नड्डा, जानें क्या है कनेक्शन?
वहीं, बताया जा रहा है कि कल यानी 15 नवंबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी बुआ की अस्थियां हर की पौड़ी पर प्रवाहित करेंगे. बता दें कि बीती 13 नवंबर को जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी का निधन हो गया. उनकी उम्र 105 वर्ष थी और हिमाचल प्रदेश की सबसे उम्रदराज महिलाओं में एक थी. उन्होंने कुल्लू स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी.
उधर, बुआ के निधन की सूचना मिलते ही जेपी नड्डा अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर सीधे कुल्लू पहुंच गए थे. बुआ की अंतिम इच्छा के अनुसार जेपी नड्डा गंगा उनकी पार्थिव शरीर को कुल्लू से बिलासपुर लाए. जहां गोविंद सागर के किनारे श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब जेपी नड्डा उनकी अस्थियों को लेकर हरिद्वार में गंगा में विसर्जित करेंगे. जिसे लेकर वे उत्तराखंड पहुंचे हैं.