दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, बोले- कांग्रेस ने लोगों को किया गुमराह, परिवार के नाम पर वोट मांगना गलत - JP Nadda Rally in Himachal

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचार मैदान में डटे हुए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शिमला के रामपुर में रैली को संबोधित करते हुए. इस दौरान रामपुर से भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी के पक्ष में प्रचार करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. (himachal assembly election 2022) (JP Nadda Rally in Himachal ) (JP Nadda rally in rampur) ( jp Nadda on congress)

JP Nadda Rally in Himacha
हिमाचल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली

By

Published : Nov 7, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 10:23 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर 12 नवंबर को मतदान होने हैं. ऐसे में चुनाव में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. वहीं, हिमाचल में बीजेपी के स्टार प्रचार मैदान में डटे हुए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शिमला के रामपुर में भाजपा प्रत्यासी कौल सिंह नेगी के पक्ष में प्रचार करते हुए डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि चुनाव में परिवार के नाम पर वोट मांगा जा रहा है. (himachal assembly election 2022) (JP Nadda Rally in Himachal ) (Himachal Pradesh Election date)

'परिवार के नाम पर वोट मांगती है कांग्रेस': जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने लोगों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया. हिमाचल में परिवार के नाम पर वोट मांगने की कोशिश होती है. यह मानसिकता ही बता देती है कि प्रत्याशी बैसाखी पर ही खड़ा है. उन्हें प्रदेश के विकास को लेकर कोई चिंता नहीं उन्हें तो बस अपनी चिंता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 50 करोड़ लोग जिन्हें देखने वाला कोई नहीं था, उनकी देखभाल के लिए आयुष्मान भारत योजना बनाकर सलाना 5 लाख का हेल्थ कवर दिया. इसके साथ ही हिमाचल की जयराम सरकार ने आयुष्मान हिम योजना बनाकर लोगों को हेल्थ कवर दिया. नड्डा ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सुरंगें और फोर लोन बनाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं को गिनाएं तो समय कम पड़ जाए. (JP nadda accuses congress)

हिमाचल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली.

'हिमाचल के विकास के लिए डंबल इंजन सरकार जरूरी': जेपी नड्डा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को ऊंचाई पर ले जाने के लिए कई बेहतरीन कार्य किए हैं. हर घर नल योजना के माध्यम से कोई भी स्वच्छ पानी पीने से वंचित नहीं रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रामपुर में भाजपा का विधायक नहीं रहा, लेकिन जयराम ठाकुर ने कौल सिंह नेगी के रूप में आपको एक ईमानदार पहरेदार दिया है. इसलिए भावनाओं पर नहीं बल्कि अपने भविष्य का ख्याल रखते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी का हिमाचल से कितना लगाव है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद से हिमाचल की तस्वीर काफी बदली है. (Himachal Pradesh elections Exit Polls) ( jp Nadda on congress)

जेपी नड्डा ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह बार-बार भानुपल्ली से रामपुर तक रेल लाइन बानाने की बात कहते थे, लेकिन 35 साल बीत गए और एक इंच रेल की पटरी आगे नहीं बढ़ी, लेकिन जैसे ही नरेंद्र मोदी 2015 में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी कीरतपुर से वाया रामपुर लेह तक के लिए सिक्योरिटी दी गई. 2015 में सिक्योरिटी का क्लीयरेंस मिल गया. 2017 में जयराम सरकार के आने पर इस योजना के लिए जमीन भी मिल गई. 2024 तक बिलासपुर तक रेल पहुंच जाएगी.

'हिमाचल में देश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज':जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल को हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज मिला था, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार चल गई लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसे बिल्कुल दरकिनार कर दिया. लेकिन समय आया और जब केंद्र और प्रदेश से कांग्रेस की सरकार गई तो नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को देश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का सौगात दिया.

देश में महिलाओं को इज्जत देने के लिए नरेंद्र मोदी ने इज्जत घर और उज्ज्वला योजना शुरू करके महिलाओं को सुविधाएं प्रदान की. इसके साथ प्रदेश में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना शुरू करके महिलाओं को रोजमर्रा की परेशानी दूर की. हिमाचल में आज कोई घर नहीं है, जहां लकड़ी से खाना बनता हो. जेपी नड्डा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल में 1 लाख 90 हजार शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया. महिलाओं को ताकत देकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया.

'आज भारत मांगने वाला नहीं, मदद करने वाला भारत हो गया है':मोबाइल बनाने में भारत दूसरे नंबर पर है. इस्पात उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर है और सौर ऊर्जा उत्पादन में भारत पांचवे नंबर पर है. रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बाद जब दुनिया की अर्थव्यस्था लड़खड़ा गई है तो भारत ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवे नंबर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि आज भारत मांगने वाला बारत नहीं है, बल्कि देने वाला बारत हो गया है. आज भारत ने 100 देशों को वैक्सीन दी है. 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी है. ( jp Nadda on congress)

ये भी पढ़ें:शिमला में जेपी नड्डा का रोड शो, नत्थू हलवाई की दूध जलेबी का भी लिया आनंद

Last Updated : Nov 7, 2022, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details