जयपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. बता दें कि जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जेपी नड्डा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी लेंगे.
माना जा रहा है कि वह राजस्थान में चार विधानसभा में उपचुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.
ड्डा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राज्यसभा सांसद ओम माथुर, राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.