दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपचुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं में जोश भरने जयपुर पहुंचे नड्डा का जोरदार स्वागत - कार्यकर्ताओं में फूंकेंगे जीत का मंत्र

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. माना जा रहा है कि वह राजस्थान में चार विधानसभा में उपचुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

नड्डा का जयपुर दौरा
नड्डा का जयपुर दौरा

By

Published : Mar 2, 2021, 8:46 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 1:30 PM IST

जयपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. बता दें कि जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जेपी नड्डा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी लेंगे.

माना जा रहा है कि वह राजस्थान में चार विधानसभा में उपचुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

जयपुर में नड्डा का जोरदार स्वागत

ड्डा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राज्यसभा सांसद ओम माथुर, राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

राष्ट्रीय अध्य्क्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार जयपुर आए हैं.

पढ़ें- जानें क्यों मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा सांसद पैसे देकर लेंगे वैक्सीन

जेपी नड्डा बिरला ऑडिटोरियम के अंतर्गत भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी लेंगे. बीते दिनों जहां भाजपा के अंदर गुटबाजी की बात सामने आ रही थी और इसके साथ ही 20 विधायकों की ओर से लेटर जारी किया गया था. उन सभी मामलों को लेकर आज जेपी नड्डा भाजपा के कार्यकर्ता और भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी लेंगे.

Last Updated : Mar 2, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details