जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिन के राजस्थान दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने (BJP National Office Bearers Conference) कई कार्यक्रमों के जरिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी को आगे ले जाने का मंत्र दिया. लेकिन नड्डा जाते-जाते विधायक और सांसदों को भी सीधा संदेश दे गए कि वह कुर्सी से चिपकने का लक्ष्य नहीं बनाना है, बल्कि कुर्सी को विकास का माध्यम बनाएं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिरला ऑडिटोरियम में सुंदर सिंह भंडारी स्मारिका का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने भंडारी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि भंडारी जनसंघ की नींव रखने वाले प्रथम पंक्ति के नेताओं में थे. वह हमेशा लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते थे. वह हमेशा कहा करते थे कि कोई भी MP या MLA हमेशा नहीं रहता है. इसलिए किसी को भी कुर्सी का लालच नहीं पालना चाहिए. जेपी नड्डा ने इशारों इशारों में यह भी कह दिया कि किसी भी एमएलए या एमपी की कुर्सी स्थाई नहीं है. किसी को भी कुर्सी से चिपकने का लक्ष्य नहीं बनाना चाहिए, बल्कि कुर्सी के जरिए किस तरह से विकास किया जाए इसका माध्यम बनना चाहिए.
21वीं सदी में रोड लाइट पर पढ़ना पड़े यह ठीक नहीं : जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. जब आप अंधेरे में बैठते हो तभी उजाले का एहसास होता है. आज हम देश को विकास के पथ पर (BJP National President JP Nadda) आगे ले जा रहे हैं. सबका साथ सबका विकास ही पार्टी का मूल लक्ष्य है. हर घर में बिजली हो पक्के मकान हों. पीने का पानी उपलब्ध हो. इन लक्ष्यों के साथ में मोदी सरकार काम कर रही है. नड्डा ने कहा कि 21वीं सदी में अगर किसी को रोड लाइट पर बैठकर पढ़ना पड़े यह ठीक नहीं है. मोदी ने देश को नए आयाम पर खड़ा कर दिया है.