दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: BJP अध्यक्ष JP नड्डा का बिहार दौरा स्थगित, 29 जून को अमित शाह का कार्यक्रम - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा

24 जून को जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थगित हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 24 जून को बिहार के झंझारपुर में सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अब सिर्फ गृह मंत्री अमित शाह के आने की बात कही गई है.

जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थागित
जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थागित

By

Published : Jun 21, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 12:14 PM IST

सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

पटना:भारतीय जनता पार्टी केराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थगित हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 24 जून को झंझारपुर में सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अब वो नहीं आ रहे हैं. अब सिर्फ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ही 29 जून को बिहार आएंगे. इस बात की जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी है. हालांकि जेपी नड्डा के कार्यक्रम स्थगित होने का कारण उन्होंने नहीं बताया है.

ये भी पढ़ेंःModi Government : 'देश को खस्ताहाल कर 9 साल बेमिसाल का ढोंग कर रही मोदी सरकार', RJD का हमला

"अभी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का कार्यक्रम पोस्टपॉन्ड है. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम 29 जून को है , उसमें वो आएंगे. वो मंगेर में जनसभा को संभोधित करेंगे"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बिहार में बीजेपी की रणनीति तैयारः दरअसल, 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों के नेता एकजुट हो रहे हैं. 15 से ज्यादा पार्टियों ने बैठक में शामिल होने की मंजूरी दी है. बैठक में कांग्रेस समेत कई क्षेत्रीय पार्टियों के नेता शामिल होने वाले हैं. 2024 में बीजेपी को चुनौती देने की रणनीति बनाई जा रही है. इसे तोड़ने के लिए बीजेपी ने भी रणनीति तैयार की है और पार्टी के शीर्ष नेताओं जेपी नड्डा और अमित शाह को बिहार आना था, लेकिन अब जेपी नड्डा का कार्यक्रम कैंसिल हो गया है, सिर्फ अमित शाह ही बिहार में हुंकार भरेगें.

2024 के चुनाव में जुटा पक्ष और विपक्षः आपको बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी बिहार में जगह-जगह '9 साल बेमिसाल' कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क अभियान चला रही है. इस मौके पर जेपी नड्डा और अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं के आने की बात भी कही गई थी. लेकिन अब सिर्फ अमित शाह ही आएंगे. 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता बिहार के कार्यकर्ताओं में जोश भरने वाले हैं. अमित शाह पहले मुंगेर जाएंगे उसके बाद वो लखीसराय भी जाएंगे. इसे लेकर यहां तैयारी भी जोरों पर हैं. विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक भी 23 जून को है. यह सब आने वाले 2024 के चुनाव की तैयारी है.

Last Updated : Jun 21, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details