बापू सभागार में संबोधित करते जेपी नड्डा पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जातीय सर्वेक्षण के दांव से बीजेपी बिहार में कैसे निपटेगी, इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने कैलाशपति मिश्री की 100वीं जयंती पर बापू सभागार में संबोधन भी किया. जेपी नड्डा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि ''आज मुझे स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी के 100वीं जन्म जयंती के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला. मैं अपनी ओर से, यहां मंच पर बैठे हुए तमाम नेताओं तथा बिहार के लाखों-लाख कार्यकर्ताओं की ओर से कैलाशपति मिश्र को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.''
ये भी पढ़ेंःKailashpati Mishra Birth Anniversary: जेपी नड्डा आज आएंगे पटना, अगड़ी जाति के वोटरों को साधने की कोशिश
'कैलाशपति जी अपने आप में एक संस्था थे' : बिहार बीजेपी के भीष्म पितामह कैलाशपति मिश्र की जन्म शताब्दी पर आयोजित समारोह में शिरकत करने पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, आज मुझे स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी के 100वीं जन्म जयंती के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि कैलाशपति जी अपने आप में एक संस्था थे. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया। एक माला में पिरोने का काम किया. वे दलितों के लिए और सामाजिक न्याय के लिए हमेशा लड़ते रहे.
''वे पार्टी के बिहार के भीष्म पितामह थे. वे विचारधारा के लिए लड़ते थे और विचारधारा के लिए ही समर्पित थे. बीजेपी के लिए कैलाशपति मिश्र ने सारा जीवन लगा दिया था. आज हम जो यह विराट स्वरूप देख रहे हैं, उसके दधीचि के रूप में कैलाशपति मिश्र जी का हम देखते हैं." - जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं : जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, पंडित दीनदयाल जी ने समाज के अंतिम पीढ़ी तक योजनाओं के लाभ को पहुंचाने का नारा दिया था, जिसे आगे मोदी जी ने बढ़ाया है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास यदि किसी ने संभव किया, तो वो मोदी जी ने करके दिखाया.
इतने सालों से क्यों लंबित पड़ा है महिला आरक्षण बिल? : उन्होंने महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि, पिछले 10 साल यूपीए सरकार के दौरान महिला आरक्षण बिल अटका रहा, किसी ने इसकी सुध नहीं ली मगर प्रधानमंत्री मोदी जी ने 3 दिन के अंदर नारी शक्ति वंदन विधेयक लाकर के महिलाओं को आरक्षण दिलाने का काम कर दिखाया.
नड्डा का नीतीश, लालू पर निशाना : वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से नीतीश कुमार और लालू यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम मोदी जी ने किया था. आखिर क्यों कांग्रेस सरकार, यूपीए, जिसमें लालू जी भी थे, इससे पहले ओबीसी समाज के साथ ऐसा नहीं किया?. उन्होंने कहा कि, मैं यह बात गौरव के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी के नेतृत्व ने बिहार को हमेशा मुख्यधारा से जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.
''प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि, नल से जल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं देने का काम किया. लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के आरक्षण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाने का काम किया. ओबीसी को संवैधानिक दर्जा देने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया। इस तरह मोदी सरकार ने किसान, महिला, युवा, दलित, पीड़ित, शोषित, आदिवासी सबको सम्मान देने का काम किया.'' - जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
पटना में जेपी नड्डा का स्वागत 'ऐसी सरकारों को गुडबाय कहने का समय आ गया है' : नड्डा ने एक बार फिर मंच से बिहार की महागठबंधन सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि, बिहार की सरकार लूट, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में मस्त है. भाई को भाई से लड़ाने में मस्त है. अब ऐसी सरकारों को गुडबाय कहने का समय आ गया है और बीजेपी को लाने का समय आ गया है.
जेपी नड्डा का I.N.D.I.A गठबंधन पर वार : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार की जमीन से इंडिया गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि I.N.D.I. Alliance तीन आधार पर खड़ा है. पहला, परिवारवाद, दूसरा, भ्रष्टाचार और तीसरा, तुष्टिकरण. उन्होंने कहा कि, पहले ये क्षेत्रीय पार्टी बनते हैं और फिर परिवार की पार्टी बन जाते हैं. लेकिन भारत का प्रजातंत्र परिवारवाद को कभी भी प्रश्रय नहीं देगा, विचारधारा को प्रश्रय देगा, इसलिए परिवारवाद पार्टियों का समाप्त होना जरूरी है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में यदि कोई पिछड़ों, दलितों का सम्मान करने वाला है, तो वो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि ''कर्पूरी ठाकुर जी ने भी जब कांग्रेस मुक्त भारत की शुरुआत की थी, पहली बार बिहार में किसी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया तो कैलाशपति मिश्र जी ने बनवाया''
बिहार में जेपी नड्डा का स्वागत ''लालू जी रोज बोलते हैं कि मैं जब तक रहूंगा आरक्षण खत्म नहीं हो सकता है. अरे आपने आरक्षण दिया कब था, ये तो बताइए.लालू प्रसाद जी कभी किसी दूसरे को आरक्षण नहीं दे सकते हैं. उन्होंने पहला आरक्षण राबड़ी देवी जी को दिया, उन्होंने दूसरा आरक्षण तेजप्रताप यादव जी को दिया, उन्होंने तीसरा आरक्षण तेजस्वी यादव जी को दिया, और चौथा आरक्षण अपनी बेटी को दिया.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बिहार में आज जेपी नड्डा का दौराः वहीं इससे पहले, पटना एयरपोर्ट से जेपी नड्डा गांधी मैदान स्थित बापू सभागार पहुंचे. यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. फिर यहां से वो पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुद्दों पर होगी चर्चाः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी को प्रदेश में कई मोर्चों पर फैसला करना है. सूत्रों की मानें तो एनडीए में सीटों के बंटवारे को बीजेपी ने फॉर्मूला तैयार कर लिया है. लेकिन बीजेपी को उम्मीद है कि बिहार में अभी कुछ और दल एनडीए में शामिल हो सकते है. ऐसे में आगामी गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान इस पर चर्चा हो सकती है.