बिलासपुर :बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में एनडीए को भारी जीत दिलाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे. बिलासपुर पहुंचने पर जेपी नड्डा का सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
बिलासपुर के लुहणू मैदान में जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने एक ओर जहां विपक्ष पर जोरदार हमला बोला, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है. कोरोना काल में सरकार ने बेहतर काम किए हैं. जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई गई.
जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वह जहां जाते थे वहां, बिलासपुर के कार्यकर्ताओं का चेहरा सबसे पहले नजर आता था. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता एम्स को लेकर बयानबाजी करते थे, आज एम्स लगभग बनकर तैयार हो गया है, तो कोई भी विपक्षी दल के सदस्य अब इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता है.
जेपी नड्डा ने कहा चुनाव में व्यस्तता के चलते इस बार दिवाली पर बिलासपुर नहीं आ पाया, यहां आने का बहुत मन था, लेकिन आ नहीं पाया. इस बार जब बिलापुर आया हूं तो बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलकर ही जाऊंगा.