पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह के अवसर पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डानेआरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार को जमकर लताड़ा. उन्होंने सीधे तौर पर लालू परिवार पर भ्रष्टाचार और घोटाले को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए सत्ता के लिए सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंःKailashpati Mishra Birth Anniversary: जेपी नड्डा आज आएंगे पटना, अगड़ी जाति के वोटरों को साधने की कोशिश
भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप :जेपी नड्डा ने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ अपने परिवार की राजनीति को संरक्षित रखने के लिए लालू यादव, सोनिया गांधी और ऐसे तमाम लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार में डूबे लोगों का समूह है. एक लालू यादव ही काफी हैं, जो सामाजिक न्याय के नारे के साथ सत्ता में आकर सिर्फ अपने परिवार की राजनीति कर रहे हैं और अपनी तिजोरियों को भरने के लिए भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं.
"मैं सोचता हूं कि राजनीति में कुर्सी भी क्या चीज है कि समझौता करते करते कहां पहुंच गए. इसी पटना की धरती पर खुद सोनिया और राहुल का स्वागत करने के लिए खड़े हो गए. क्या इसलिए इनलोगों अपनी जवानी इंदिरा के विरोध में झोंकी थी. सत्ता और सत्ता के सुख के लिए इनकी राजनीति कहां से चली और कहां पहुंच गई यह सब हमलोग देख रहे हैं".- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
लालू परिवार और INDIA गठबंधन पर निशाना :जेपी नड्डा ने INDIA गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडिया एलाइंस तीन आधार पर टिका है. पहला परिवारवाद, दूसरा भ्रष्टाचार और तीसरा तुष्टिकरण. इसके बाद उन्होंने कश्मीर से लेकर बिहार तक परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के उदाहरण गिनाए. इसी दौरान उन्होंने जमकर लालू यादव और उनके परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू परिवार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. सत्ता और सत्ता के सुख के लिए यह परिवार किसी से कोई भी समझौता कर सकता है. कल ही पिता, पुत्र, मां और बेटी बेल से छूटे हैं.