दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JP Nadda attack Lalu Family : 'लालू परिवार ने कल ही बेल लिया'.. जेपी नड्डा बोले- 'बिहार सरकार लूट, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में मस्त' - JP Nadda attack Lalu Family

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को पटना में लालू परिवार पर जमकर बरसे. उन्होंने नब्बे के दशक की राजनीति की चर्चा करते हुए कहा कि मैंने वो भी दिन देखे हैं, जब सामाजिक न्याय का हल्ला करने वाले लोग सत्ता में आए, तो सिर्फ अपनी तिजोरियां भरी. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 7:19 PM IST

जेपी नड्डा का बयान.

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह के अवसर पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डानेआरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार को जमकर लताड़ा. उन्होंने सीधे तौर पर लालू परिवार पर भ्रष्टाचार और घोटाले को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए सत्ता के लिए सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंःKailashpati Mishra Birth Anniversary: जेपी नड्डा आज आएंगे पटना, अगड़ी जाति के वोटरों को साधने की कोशिश

भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप :जेपी नड्डा ने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ अपने परिवार की राजनीति को संरक्षित रखने के लिए लालू यादव, सोनिया गांधी और ऐसे तमाम लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार में डूबे लोगों का समूह है. एक लालू यादव ही काफी हैं, जो सामाजिक न्याय के नारे के साथ सत्ता में आकर सिर्फ अपने परिवार की राजनीति कर रहे हैं और अपनी तिजोरियों को भरने के लिए भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं.

"मैं सोचता हूं कि राजनीति में कुर्सी भी क्या चीज है कि समझौता करते करते कहां पहुंच गए. इसी पटना की धरती पर खुद सोनिया और राहुल का स्वागत करने के लिए खड़े हो गए. क्या इसलिए इनलोगों अपनी जवानी इंदिरा के विरोध में झोंकी थी. सत्ता और सत्ता के सुख के लिए इनकी राजनीति कहां से चली और कहां पहुंच गई यह सब हमलोग देख रहे हैं".- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

लालू परिवार और INDIA गठबंधन पर निशाना :जेपी नड्डा ने INDIA गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडिया एलाइंस तीन आधार पर टिका है. पहला परिवारवाद, दूसरा भ्रष्टाचार और तीसरा तुष्टिकरण. इसके बाद उन्होंने कश्मीर से लेकर बिहार तक परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के उदाहरण गिनाए. इसी दौरान उन्होंने जमकर लालू यादव और उनके परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू परिवार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. सत्ता और सत्ता के सुख के लिए यह परिवार किसी से कोई भी समझौता कर सकता है. कल ही पिता, पुत्र, मां और बेटी बेल से छूटे हैं.

'सिर्फ सत्ता सुख के लिए ये करते हैं समझौता ' : जेपी इंदिरा गांधी के विरोध में खड़े हुए थे और उस समय लालू यादव और नीतीश कुमार इनके साथ थे. यही कारण था कि जब लालू मीसा एक्ट के तहत जेल में बंद थे तो अपनी बेटी का नाम तब मीसा रखा था. उन्होंने अपनी जवानी जिस विचारधारा के विरोध में लड़ने के लिए तय की थी, समझौते में आकर उसी इंदिरा परिवार की चौथी पीढ़ी के साथ लालू यादव और नीतीश कुमार गलबहियां कर रहे हैं और पटना में उनका स्वागत कर रहे हैं.

'जेपी आंदोलन से राजनीति शुरू कर कांग्रेस से किया समझौता' :जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा बचपन जेपी आंदोलन के समय गुजरा था. मुझे याद है कदमकुआं में जेपी के घर के आसपास किसी न किसी बहाने आया करता था. सुशील मोदी, अश्विनी चौबे, रविशंकर जी ये सबलोग उनदिनों जयप्रकाश नारायण के सानिध्य में आंदोलन में शामिल थे. उसी समय लालू और नीतीश भी कदमकुआं के चक्कर लगाया करते थे. आज मैं सोचता हूं कि येलोग क्या से क्या हो गए. कहां से चले थे और कहां पहुंच गए.

'लालू, राबड़ी और तेजस्वी को कल ही मिली है बेल' : लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को बुधवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली है. 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर सभी को जमानत दी गई. दरअसल, 2004-09 तक लालू यादव के रेल मंत्री रहते इन पर रेलवे में नौकरी देने के बदले अपने परिवारवालों के नाम जमीन ट्रांसफर कराने का आरोप है. अब इस मामले में 16 अक्टूबर को अगली सुनवाई होने वाली है.

ये भी पढ़ें :Land For Job Scam: लालू परिवार को जमानत मिलने के बाद से बिहार में सियासी संग्राम, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

ये भी पढ़ें :JP Nadda Bihar Visit : बापू सभागार पहुंचे जेपी नड्डा , कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में करेंगे शिरकत

Last Updated : Oct 5, 2023, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details