नई दिल्ली :बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि भगवान श्रीराम इस बार 400 साल का वनवास काटकर अपनी जन्मभूमि के मंदिर में पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर के 400 साल के सपने को पूरा किया है. करोड़ों भारतीयों और राम को मानने वालो के लिए ये गर्व और आस्था का विषय है.
तरुण चुग ने कहा कि ये नए भारत का उदय है, ये विरासत को आगे लेकर बढ़ने का समय है. नई सोच को आगे लेकर बढ़ने का समय है. विपक्ष भगवान राम के अस्तित्व पर भी राजनीति करता आया है. कोर्ट में जाकर खड़े होकर कहा कि इस पर फैसला न हो.
चुग ने कहा कि ये साल बहुत महत्वपूर्ण है, ये दीपावली भी बहुत खास है. इस मौके पर दीपोत्सव पर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो रहा, जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. इस पर गांधी और नेहरू परिवार को भी गर्व करना चाहिए.