सीहोर : सीहोर में चल रहे बीजेपी जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग शिविर के समापन के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि इस देश में गैर जिम्मेदार विपक्ष है और वह किसानों के कंधे का उपयोग करके देश में अस्थिरता का वातावरण बनाना चाहते हैं. मैं समझता हूं कि उनके चहरे बेनकाब होंगे.
विपक्ष पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान कांग्रेस के ट्रैक्टर ट्राली प्रदर्शन पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विधानसभा ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचने की बात पर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस का क्या चरित्र है, मुझे समझ नहीं आता. यही कांग्रेस केरल में वामपंथी दलों के खिलाफ खड़ी होती है और वही किसान आंदोलन चला रहे वामपंथी दलों का सपोर्ट कर रही है. पश्चिम बंगाल में फिर वामपंथी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस टीएमसी के खिलाफ खड़ी हो रही है.
ममता पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान पश्चिमबंगाल की सीएम पर साधा निशाना
कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल इस देश में एक अलग प्रकार का प्रदेश है. वहां पर डेमोक्रेसी नहीं है. वहां पर हिटलर शाही है, नादर शाही और हिंसक राजनीति है. मेरे प्रभारी बनने के बाद लगभग 6 वर्षों में 300 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. 2019 लोकसभा के बाद 135 कार्यकर्ता मारे गए हैं. हिंसक राजनीति में प्रजातंत्र की स्थापना के लिए बीजेपी संघर्ष कर रही है. वहां अगर सोनार बांग्ला कोई बना सकता है तो वह पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.
भाजपा पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान प्रशिक्षण वर्ग शिविर पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
सीहोर में रविवार को दो दिवसीय बीजेपी जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग शिविर का समापन हुआ. इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि बीजेपी एक कैडर बेस पार्टी है और यहां नीचे से ऊपर तक प्रशिक्षण होते हैं. मैं भी कई बार प्रशिक्षण में बैठा हूं. हमारी पार्टी आइडियोलॉजी पर काम करती है. उसी आइडियोलॉजी से हमारे कार्यकर्ता परिपक्व होते हैं और समाज में इसी के आधार पर काम करते हैं.