दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 'मिशन तेलंगाना' पर विशेष फोकस

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को शुरू हो रही है. पीएम मोदी खुद इस बैठक में मौजूद रहेंगे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हैदराबाद में मौजूद हैं. उन्होंने आज एक रोड शो में भी भाग लिया. अपनी इस बैठक में पार्टी मिशन तेलंगाना पर विशेष फोकस कर रही है. पार्टी ने इसके लिए 119 नेताओं की टीम बनाई है, जो तेलंगाना की सभी विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे. कार्यकारिणी की बैठक के बाद सभी नेताओं को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

BJP president JP nadda in Hyderabad
हैदराबाद में जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष

By

Published : Jul 1, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 10:32 PM IST

हैदराबाद/नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हैदराबाद में शनिवार से आयोजित होने वाली अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान तेलंगाना के सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास का प्रदर्शन करेगी. सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना के प्राचीन नृत्य पेरीनी शिवतांडवम की प्रस्तुति के साथ-साथ भरतनाट्यम और कुचीपुडी का भी आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि पार्टी एक प्रदर्शनी का भी आयोजन करेगी जिसमें राज्य की संस्कृति, हथशिल्प, निज़ाम के शासन के खिलाफ तेलंगाना का मुक्ति संघर्ष और तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाने में भाजपा की भूमिका का प्रदर्शन किया जाएगा.

वारंगल में काकतीय वंश का प्रतिनिधित्व करने वाले ऐतिहासिक मेहराब काकतीय थोरनम का प्रतिरूप भी हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में स्थापित किया जाएगा. इसी सेंटर में भाजपा की बैठक होनी है. सूत्रों ने बताया कि अतिथियों का स्वागत राज्य के गुस्साड़ी और अन्य प्रसिद्ध लोक नृत्यों से किया जाएगा. प्रदेश भाजपा नेताओं ने प्रतिनिधियों को तेलंगाना के पारंपरिक व्यंजन परोसने का इंतजाम किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शहर में ठहरने के दौरान तेलंगाना के कुछ व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. प्रदेश भाजपा नेताओं ने खाना पकाने की जिम्मेदारी करीमनगर के रसोईया जी यादम्मा को दी है.

पीएम मोदी का कार्यक्रम- शनिवार अपराह्न 2.55 बजे पीएम मोदी हैदराबाद एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे. यहां से हेलिकॉप्टर से वह तीन बजकर 20 मिनट पर नोवेटल होटल पहुंचेंगे. उसके बाद वह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे. शाम चार बजे से नौ बजे रात तक वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे.

रविवार को सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक वह वर्किंग ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे. उसके बाद शाम साढ़ें छह बजे वह पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे. रात्रि में वह राजभवन में ठहरेंगे. उसके बाद सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश के विजवाड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे.

भाजपा का मिशन तेलंगाना -भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि तेलंगाना में टीआरएस का विकल्प कांग्रेस नहीं, बल्कि उनकी पार्टी है. पार्टी मोदी सरकार के आठ साल के कामकाज की बदौलत अपना प्रसार करना चाहती है. वह चाहती है कि पार्टी कार्यकर्ता युवाओं को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं. पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि वे तेलंगाना में वोटरों को इस बात के लिए मनाएंगे कि उनके यहां भी राज्य और केंद्र में एक ही सरकार होनी चाहिए, ताकि विकास की रफ्तार बाधित न हो.

भाजपा ने 119 बड़े नेताओं को तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करने का आदेश दिया है. पार्टी कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ही सभी नेताओं को इस मिशन को कंप्लीट करना है. उन्हें ग्रासरूट वर्कर से मिलकर जमीनी हालात का जायजा लेना है और उस पर एक रिपोर्ट तैयार करनी है. यही वजह है कि कार्यकारिणी की बैठक में सभी बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं. वे चाहें पीएम हों या शाह या राजनाथ सिंह या फिर गडकरी.

दक्षिण के राज्यों में सिर्फ कर्नाटक ही भाजपा की झोली में है. तेलंगाना में भाजपा आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर और सिंकदराबाद की सीट जीती हुई है. घोसमहल, डुबक्का और हुजूराबाद में पार्टी ने अपनी उपस्थिति अच्छे से दर्ज कराई है. जीएचएमसी के चुनाव में पार्टी ने अपने परफ़ॉर्मेंस से सबको चौंका दिया. उनके चार सांसद यहां से हैं. संजय बंडी को राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है. किशन रेड्डी गृह राज्य मंत्री हैं. सीनियर लीडर लक्षमण को राज्यसभा भेजा जा चुका है. एटाला राजेंद्र को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारी समिति में जगह दी है. वह हाल ही में टीआरएस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. संजय बंडी दो बार पदयात्रा कर चुके हैं. वह आक्रामक शैली में काम करते हैं.

पार्टी मंडल और विधानसभा स्तर पर युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी, एससी, एसटी मोर्चा के जरिए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है. पार्टी यह भी चाहती है कि नेता संघ दफ्तर जाएं. उनके साथ बातचीत करें. उनकी राय लेकर उनके सुझावों पर अमल करें. पार्टी नेताओं की बैठक को सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने एक नंबर दिया है. बैठक करने के बाद सभी नेता इस नंबर पर मिस़्ड कॉल करेंगे. पार्टी अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को भी लागू कर रही है. इसके लिए उन्हें अलग से काम सौपा गया है.

Last Updated : Jul 1, 2022, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details