दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विजयवाड़ा में नड्डा बोले, 'घर-घर लगे BJP का झंडा, कमल से ही अस्तित्व हमारा'

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national chief JP Nadda) आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह मंगलवार को राजमुंदरी आर्ट्स कॉलेज मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

BJP national chief JP Nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Jun 6, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 9:51 PM IST

अमरावती :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा सोमवार को आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं. विजयवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'आज मैं विजयवाड़ा आया हूं, मुझे लगता है कि यह धरती आयोजकों ने सही चुनी है. क्योंकि हम संगठन के माध्यम से विचारधारा की विजय हासिल करने के लिए आए हैं. हम सभी को राष्ट्र के विकास का वाहक बनना पड़ेगा. हमें राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए अपने आप को आहुत करना पड़ेगा. हमें सबका साथ हो, सबका विकास हो, सबका विश्वास मिले इसके लिए हमें सबका प्रयास करना पड़ेगा. विजयवाड़ा वीर अर्जुन की तपस्या भूमि है. ये संस्कृति की राजधानी है और यहां पर तेलगू सबसे शुद्ध तरीके से उच्चारित की जाती है.

जे. पी. नड्डा ने कहा कि आप सब शक्ति केंद्र के प्रमुख हैं. मुझे बताया गया है कि 10 हजार से ज्यादा शक्ति केंद्र हैं और छह हजार से अधिक शक्ति केंद्रों पर हमनें नियुक्तियां कर दी हैं. बचे हुए 4 हजार शक्ति केंद्रों पर भी आप अगले दो महीनों में नियुक्तियां कर देंगे. सबसे पहला काम है कि हर शक्ति केंद्र पर चार या पांच बूथ आते हैं. देश में 10.40 लाख बूथ हैं और यहां लगभग 46 हजार बूथ हैं. हमें उन सभी 46 हजार बूथों तक पहुंचना है. हमें हर बूथ में बैठक लेनी है और बैठक में हमें वहां की समस्याएं क्या हैं? उस पर चर्चा करनी है..वहां पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से किन गरीबों को अन्न मिल रहा है और इससे उनके जीवन में क्या फर्क आया है.

विजयवाड़ा में संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

नड्डा ने कहा कि हर कार्यकर्ता के घर पर भाजपा का झंडा लगना चाहिए. हमारा अस्तित्व बिना कमल के निशान के नहीं है. कमल है तो हम हैं, कमल है तो पार्टी है, कमल है तो विचारधारा है. घर-घर जाकर जनसंपर्क करना है और जिस जिस घर जाएं वहां वहां स्टिकर लगाएं. जिससे पता चले कि भाजपा का कोई कार्यकर्ता यहां आया था. उस घर के सदस्यों से बात करनी है और उन्हें भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके पास नेता, नीति, नियत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और वातावरण है. देश में बाकी सभी राजनीतिक दलों के पास अगर नेता है तो नियत नहीं, नियत है तो नीति नहीं, नीति है तो कार्यक्रम नहीं और अगर कार्यक्रम है तो कार्यकर्ता नहीं है.

'वंशवादी दल देश के लोकतंत्र के लिए खतरा' :जे. पी. नड्डा ने कहा कि वंशवादी राजनीतिक दल देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल भारत के विकास की एक नई कहानी लिखी है, बल्कि पिछले आठ वर्षों में देश की राजनीतिक संस्कृति को भी बदल दिया है. नड्डा ने सोमवार को विजयवाड़ा में भाजपा प्रदेश नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा अब देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जबकि कांग्रेस एक भाई-बहन के संगठन में सिमट गई है. भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास नेता, नीति, नियत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और वातावरण है. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के कारण राजनीतिक संस्कृति और गुणवत्ता बदल गई है. हम वंशवादी दलों से लड़ रहे हैं, जो देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं.'

नड्डा ने जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), जनता दल (सेक्युलर), समाजवादी पार्टी (सपा) और अकाली दल जैसी पार्टियों का जिक्र करते हुए कहा, 'चाहे वे जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हों, वहां या तो बाप-बेटे की पार्टी हैं या बाप-बेटी और बुआ-भतीजा की पार्टी हैं.'

उन्होंने दावा किया कि तथाकथित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस न तो भारतीय है और न ही अब यह राष्ट्रीय है, क्योंकि यह एक भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा) पार्टी में सिमट गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले आठ वर्षों में भारत के विकास की एक नई कहानी लिखी है. देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 112.33 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 233 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत अब ऊर्जा खपत में दुनिया में तीसरे और वैश्विक खुदरा व्यापार विकास में दूसरे नंबर पर है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का प्रतिशत 22 से घटकर 10 हो गया है, जबकि अधिकतम गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों का प्रतिशत एक प्रतिशत से घटकर 0.8 प्रतिशत हो गया है. नड्डा ने आंध्र प्रदेश में भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से केंद्र द्वारा लागू की जा रही योजनाओं का प्रचार करने का आह्वान किया.

बता दें कि मंगलवार (7 जून) को वह राजमुंदरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष नड्डा सात जून से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे

Last Updated : Jun 6, 2022, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details