दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व आईपीएस अधिकारी के अन्नामलाई को भाजपा ने बनाया पार्टी की तमिलनाडु इकाई का अध्यक्ष - अन्नामलाई तमिलनाडु भाजपा प्रमुख

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कर्नाटक के पूर्व आईपीएस अधिकारी के अन्नामलाई को तमिलनाडु का राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया है.

अन्नामलाई
अन्नामलाई

By

Published : Jul 8, 2021, 8:29 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी के अन्नामलाई (Former IPS officer Annamalai ) को पार्टी की तमिलनाडु इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया.

मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले अन्नामलाई ने पिछले साल अगस्त महीने में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. वह केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए एल मुरुगन (L. Murugan) का स्थान लेंगे. मुरुगन को मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.

भाजपा महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने के अन्नामलाई को तमिलनाडु का अध्यक्ष नियुक्ति किया है. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

अन्नामलाई को भाजपा ने बनाया पार्टी की तमिलनाडु इकाई का अध्यक्ष

पिछल दिनों संपन्न हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अन्नामलाई को करूर जिले की अरावक्कुरिची विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. हालांकि उन्हें द्रविड़ मुनेत्र कषगम के उम्मीदवार मोंजानुर एलांगो ने 24,000 से अधिक मतों से पराजित किया था.

यह भी पढ़ें-वरिष्ठ नागरिक और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर में ही रहे : स्वास्थ्य मंत्रालय

कर्नाटक में नौ वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद अन्नामलाई ने 2019 में पुलिस सेवा से त्याग पत्र दे दिया था. उस वक्त वह बेंगलुरू (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त थे. तमिलनाडु के करूर में जन्मे 2011 बैच के इस पूर्व आईपीएस अधिकारी के कर्नाटक के उडुपी जिले के कारकला के सहायक पुलिस अधीक्षक और उडुपी व चिकमंगलूर के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यकाल को याद किया जाता है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details