दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Result : खड़गे बोले- जो लोग 'कांग्रेस मुक्त भारत' चाहते थे, उन्हें 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' मिला - AICC president M Mallikarjun Kharge

कर्नाटक में स्पष्ट जनादेश के साथ कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है. जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधा. खड़गे ने कहा कि अहंकारी बयान अब नहीं चलेंगे और लोगों के दुख दर्द को समझना चाहिए.

AICC president M Mallikarjun Kharge
पार्टी पदाधिकारियों के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे

By

Published : May 13, 2023, 10:12 PM IST

Updated : May 13, 2023, 10:56 PM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खड़गे (AICC president M Mallikarjun Kharge) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि जो लोग 'कांग्रेस मुक्त भारत' चाहते थे, उन्हें 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' मिला है.

खड़गे ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अहंकारी बयान अब नहीं चलेंगे और लोगों के दुख दर्द को समझना चाहिए. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जो लोग 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाना चाहते थे, उन्होंने हमारे खिलाफ कई बातें कीं लेकिन आज एक बात सच हो गई है और वह है 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत'.

खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें पूरी विनम्रता के साथ काम करना चाहिए और जमीन से जुड़े रहना चाहिए. उन्होंने चुनाव में पार्टी की जीत को 'लोगों की जीत' करार दिया, न कि किसी एक व्यक्ति की.

उन्होंने कहा, '35 साल बाद हमें ऐतिहासिक जीत मिली है. यह हमें याद रखना चाहिए. हम जीते क्योंकि हम सभी ने मिलकर प्रयास किए, नहीं तो यह संभव नहीं हो पाता.'

उन्होंने कहा कि यह जीत सामूहिक नेतृत्व का नतीजा है. उन्होंने कहा, 'क्योंकि हमने एक साथ मिलकर काम किया, हम जीत गए. यदि हम बिखर जाते तो हम उसी स्थिति में रहते जैसे पिछली बार (2018) में थे.'

गौरतलब है कि 2018 के चुनावों में भाजपा ने 104, कांग्रेस ने 80 और जद (एस) ने 37 सीटें जीती थीं. भाजपा के बी.एस. येदियुरप्पा ने सरकार बना ली थी, लेकिन बहुमत परीक्षण से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया. फिर, कांग्रेस और जद (एस) ने एक गठबंधन सरकार बनाई, जो सिर्फ 14 महीने चली, जिसके बाद 16 विधायक भाजपा में चले गए, जिससे सरकार गिर गई और भाजपा को सत्ता में वापस ला दिया. हालांकि, इस बार कांग्रेस दक्षिणी राज्य में 136 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा और जद (एस) को क्रमश: 65 और 19 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा.

पढ़ें- Karnataka election results: कर्नाटक में कांग्रेस को भारी बहुमत, 136 सीटों पर हुई विजयी

पढ़ें-डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया : जानिए किसकी लग सकती है लॉटरी, क्या है डैमेज कंट्रोल का फॉर्मूला

(एजेंसियां)

Last Updated : May 13, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details