बेंगलुरु : कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खड़गे (AICC president M Mallikarjun Kharge) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि जो लोग 'कांग्रेस मुक्त भारत' चाहते थे, उन्हें 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' मिला है.
खड़गे ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अहंकारी बयान अब नहीं चलेंगे और लोगों के दुख दर्द को समझना चाहिए. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जो लोग 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाना चाहते थे, उन्होंने हमारे खिलाफ कई बातें कीं लेकिन आज एक बात सच हो गई है और वह है 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत'.
खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें पूरी विनम्रता के साथ काम करना चाहिए और जमीन से जुड़े रहना चाहिए. उन्होंने चुनाव में पार्टी की जीत को 'लोगों की जीत' करार दिया, न कि किसी एक व्यक्ति की.
उन्होंने कहा, '35 साल बाद हमें ऐतिहासिक जीत मिली है. यह हमें याद रखना चाहिए. हम जीते क्योंकि हम सभी ने मिलकर प्रयास किए, नहीं तो यह संभव नहीं हो पाता.'