नई दिल्ली: भाजपा सांसदों के एक समूह ने कांग्रेस शासित पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध (breach in PM Modi's security) के खिलाफ शुक्रवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया.
लॉकेट चटर्जी और राजेंद्र अग्रवाल समेत अन्य सांसदों ने पंजाब सरकार से देश से माफी मांगने की मांग करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान सांसद हाथों में बैनर लिए हुए दिखे. सांसदों ने नारेबाजी को दौरान कांग्रेस पर हमला बोला. भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रही है.
संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध जताया पंजाब में प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा सड़क पर प्रदर्शन करने के चलते पीएम के काफिले को 20 मिनट तक सड़क पर जाम में फंसे रहना पड़ा. बाद में पीएम मोदी को बुधवार को वापस लौटना पड़ा था.
भाजपा ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की साजिश करने का आरोप लगाया है. वहीं, पंजाब सरकार ने जोर देकर कहा है कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है, लेकिन जांच के आदेश दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सुरक्षा में चूक की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- गृह मंत्रालय की जांच टीम घटना स्थल पर पहुंची, पीएम सुरक्षा चूक मामला