दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री बोम्मई, मुस्कान और हिजाब विवाद के बीच 'संभावित संबंध' की जांच कराएं : भाजपा सांसद - BJP MP writes to Karnataka CM

कॉलेज छात्रा मुस्कान खान और हिजाब विवाद व प्रतिबंधित पोशाक के बीच संबंधों की जांच कराने की मांग भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े (Anantkumar Hegde) ने सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) से की है. बता दें कि हाल ही में अल कायदा प्रमुख ने मुस्कान की प्रशंसा की थी.

bjp MP Anantkumar Hegde
भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 11, 2022, 5:54 PM IST

कारवार (कर्नाटक) :भाजपा सांसद अनंतकुमार हेगड़े (Anantkumar Hegde) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (chief Minister Basavaraj Bommai) से अनुरोध किया है कि वह कॉलेज छात्रा मुस्कान खान और हिजाब विवाद व प्रतिबंधित पोशाक के बीच 'संभावित संबंधों' की विस्तृत जांच कराएं. मुस्कान की हाल ही में अल-कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी द्वारा प्रशंसा की गई थी. हिजाब के बचाव में खड़े होने और 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाने के लिए मुस्कान खान की प्रशंसा करते हुए जवाहिरी ने एक वीडियो संदेश में मांड्या की लड़की की प्रशंसा की थी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री, हेगड़े ने कहा कि मुस्कान का कृत्य एक विश्व समाचार बन गया था और उसे कई मुस्लिम संगठनों द्वारा पुरस्कृत किया गया और अब एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के नेता जवाहिरी ने उसकी प्रशंसा की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को 8 अप्रैल को लिखे एक पत्र में कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद कई राजनीतिक नेताओं, कट्टरपंथियों और छात्रों ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब के पक्ष में विरोध प्रदर्शन किया था.

उन्होंने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय ने भी हिजाब के फैसले में शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाओं में हेडस्कार्फ़ पहनने पर विवाद के पीछे कुछ 'अनदेखे हाथों' के शामिल होने की आशंका का संकेत दिया था. उन्होंने कहा, 'इसलिए, मैं छात्र मुस्कान और हिजाब विवाद और प्रतिबंधित संगठन के पीछे के अदृश्य हाथों के बीच संभावित संबंधों की विस्तृत जांच के लिए अनुरोध करता हूं.' हेगड़े के पत्र के बारे में पूछे गए एक सवाल पर बोम्मई ने कहा कि वह उनसे बात करेंगे और उनसे इस संबंध में कोई जानकारी हो तो साझा करने को कहेंगे.

ये भी पढ़ें - हिजाब विवाद पर चर्चा में आई मुस्कान के पिता बोले- नहीं पता कौन है अल जवाहिरी

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'देखते हैं, मुझे नहीं पता कि उसमें क्या है. मैं अनंतकुमार हेगड़े से उनके पास जो जानकारी है, उसके बारे में बात करूंगा, उसके आधार पर हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.' फरवरी में हिजाब विवाद जब चरम पर था तब मांड्या में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान खान को हिजाब के साथ कॉलेज में प्रवेश करने के लिए छात्रों के एक समूह के विरोध का सामना करना पड़ा था जिन्होंने भगवा गमछे पहने हुए थे. जैसे ही उन्होंने 'जय श्री राम' का नारा लगाया, मुस्कान ने 'अल्लाह-हू-अकबर' चिल्लाते हुए जवाब दिया. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details