दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद विनोद सोनकर के बिगड़े बोल- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया बलात्कारी - मानिकपुर विधानसभा (237) क्षेत्र

चित्रकूट के राजापुर में भाजपा सांसद विनोद सोनकर ( BJP MP Vinod Sonkar) का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने अपने संबोधन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बालात्कारी बोल दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव न समाजवादी हैं और न ही अम्बेडकरवादी, वो सिर्फ नमाजवादी हैं. भाजपा सांसद यहीं नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि ये लोग शुद्ध रूप से जातिवादी, परिवारवादी, भ्रष्टाचारी, नमाजवादी और शुद्ध रूप से बलात्कारी हैं.

Bad words of BJP MP Vinod Sonkar - told SP President Akhilesh Yadav a rapist
भाजपा सांसद विनोद सोनकर के बिगड़े बोल- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया बलात्कारी

By

Published : Feb 19, 2022, 9:14 AM IST

चित्रकूट: चित्रकूट के राजापुर में भाजपा सांसद विनोद सोनकर ( BJP MP Vinod Sonkar) का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने अपने संबोधन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बालात्कारी बोल दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव न समाजवादी हैं और न ही अम्बेडकरवादी, वो सिर्फ नमाजवादी हैं. भाजपा सांसद यहीं नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि ये लोग शुद्ध रूप से जातिवादी, परिवारवादी, भ्रष्टाचारी, नमाजवादी और शुद्ध रूप से बलात्कारी हैं.

दरअसल, भाजपा सांसद विनोद सोनकर भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल की नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के लिए मानिकपुर विधानसभा (237) क्षेत्र के राजापुर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दिया. वो समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए अपनी मर्यादा ही भूल गए. विपक्ष को नीचे दिखाने और भाजपा को अच्छा बताने के चक्कर में वो अखिलेश यादव को बलात्कारी तक कह दिए.

भाजपा सांसद विनोद सोनकर

ये भी पढ़ें- अखिलेश और योगी राम व श्याम की जोड़ी- असदुद्दीन ओवैसी

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर टिप्पणी कर रहे थे. जातीवाद से शुरू हुई उनकी टिप्पणी बलात्कार तक पहुंच गई. विनोद सोनकर का ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में सियासी चर्चा तेज हो गई है. इधर, भाजपा सांसद के इस बयान पर विपक्षी दलों में खलबली मच गई है. वहीं, सभा में भाजपा के पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी सहित अपना दल के तमाम नेता भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details