चित्रकूट: चित्रकूट के राजापुर में भाजपा सांसद विनोद सोनकर ( BJP MP Vinod Sonkar) का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने अपने संबोधन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बालात्कारी बोल दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव न समाजवादी हैं और न ही अम्बेडकरवादी, वो सिर्फ नमाजवादी हैं. भाजपा सांसद यहीं नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि ये लोग शुद्ध रूप से जातिवादी, परिवारवादी, भ्रष्टाचारी, नमाजवादी और शुद्ध रूप से बलात्कारी हैं.
दरअसल, भाजपा सांसद विनोद सोनकर भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल की नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के लिए मानिकपुर विधानसभा (237) क्षेत्र के राजापुर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दिया. वो समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए अपनी मर्यादा ही भूल गए. विपक्ष को नीचे दिखाने और भाजपा को अच्छा बताने के चक्कर में वो अखिलेश यादव को बलात्कारी तक कह दिए.